आद्रा एवं खड़गपुर मंडल में धरना-प्रदर्शन के कारण पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़
Dhanbad: आदिवासी कुर्मी समाज द्वारा खड़गपुर मंडल के खड़गपुर जंक्शन-टाटा रेलखंड पर स्थित खेमासुली स्टेशन तथा आद्रा मंडल के आद्रा-चांडिल रेलखंड के कुस्तौर स्टेशन पर प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन के कारण पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों का परिचालन निम्नानुसार अस्थायी बदलाव किया गया है:
*परिचालन रद्द की गई ट्रेनें:*
1. थावे से 05.04.2023 को प्रस्थान करने वाली 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा ।
2. बरकाकाना से 05.04.2023 को प्रस्थान करने वाली 08642 बरकाकाना-आद्रा मेमू स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा ।
3. नेसुबो गोमा से 05.04.2023 को प्रस्थान करने वाली 18115 नेसुबो गोमा-चक्रधरपुर मेमू एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा ।
4. दुर्ग से 05.04.2023 को प्रस्थान करने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा ।
0 Response to "आद्रा एवं खड़गपुर मंडल में धरना-प्रदर्शन के कारण पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव"
एक टिप्पणी भेजें