-->
वरीय पुलिस पदाधिकारी के सख्त आदेश के बाबजूद बलियापुर थाना में कोयला तस्करो फल फूल रहे है

वरीय पुलिस पदाधिकारी के सख्त आदेश के बाबजूद बलियापुर थाना में कोयला तस्करो फल फूल रहे है

सिंदरी:जिला प्रशासन एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी के सख्त आदेश के बावजूद बलियापुर थाना क्षेत्र में माइंस नहीं होने के बावजूद भी अवैध कोयला तस्करो के द्वारा फल फूल रहा है ।बताया जा रहा है कि  बलियापुर थाना क्षेत्र के गोलमारा ,सुरंगा , आमटाल, कुसमाटाड, सिधावनी,परस्वनिया ,बालुचिरका,पहाडिगोड़ा इत्यादि स्थानों पर अवैध कोयला कारोबारी सक्रिय होकर कोयला का तस्करी कर रहे हैं।बताया जाता है कि पासिंग मिल जाने के बाद हरी झंडी मिल जाती है उसी रात में सैकड़ों  गाड़ियां पास की जाती है।जिस रास्ते से गाडियाँ गुजरती हैं वहां आसपास नींद हराम हो रहीं हैं ।  आज देश भर में कोयला की कमी के कारण पवार प्लांट भी बदहाल स्थिति में हैं ।                                 अवैध कोयला के धंधेबाज बिभिन्न कोयलवरियों से साईकिल एवं वेस्पा स्कूटर से कोयला देने वालों से कोयला खरीदकर चारसौ सात एवं पिकपवान से कोयला लेजाकर गोविंदपुर एवं बलियापुर के भट्ठों में बेंचते हैं।अवैध कोयला लदा वाहन बलियापुर थाना के सामने से एवं बलियापुर चौक होकर गुजरता है।सोमवार की रात बलियापुर चौक पर राजनीतिक दल के लोगों के द्वारा एक चार सौ सात गाड़ी संख्या- जेएच१०एजेड १६७१ को पकड़कर थाना के हवाले किया गया है जो कुसमाटांड से आरहा था।थाना प्रभारी पंकज वर्मा क्षेत्र में होरहे कोयला के अवैध धंधे से इंकार करते हैं।कोयला पासिंग केलिये हर क्षेत्र का अलग अलग दिन निर्धारित है अवैध कोयला का पासिंग रात में होता है जो परस्वनिया,सिधावनी,सुरंगा से कोयला पिकपवान में भर कर सिंदरी नगर होते हुये बलियापुर जाता है।

0 Response to "वरीय पुलिस पदाधिकारी के सख्त आदेश के बाबजूद बलियापुर थाना में कोयला तस्करो फल फूल रहे है"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4