बगोदर विधायक श्री विनोद कुमार सिंह के प्रयास से बनेगी पुल
बुधवार, 19 अप्रैल 2023
Comment
*झारखंड सरकार ने DPR बनाने की स्वीकृति दी।*
*बगोदर प्रखंड के खेतको मध्य खोगिया नदी में बनेगा पुल।*
हजारीबाग जिला के विष्णुगढ़ प्रखण्ड के मंडमो पंचायत के बेलियाटांड़ और गिरीडीह जिला के बगोदर प्रखण्ड के खेतको के मध्य खोंगिया नदी पर उच्चस्तरीय पुल बनेगा। मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत DPR बनाने की स्वीकृति हो गई है। DPR तैयार होने के बाद निविदा निकलेगी। उक्त पुल से न सिर्फ दो ग्राम बल्कि दो जिला के क्षेत्र आपस मे जुड़ेंगे।
0 Response to "बगोदर विधायक श्री विनोद कुमार सिंह के प्रयास से बनेगी पुल"
एक टिप्पणी भेजें