स्वच्छता स्वास्थ्य एवं पर्यावरण समिति द्वारा लगाया गया प्याऊ, झील में आने वाले सैलानियों के लिए किया गया यह पहल
बुधवार, 19 अप्रैल 2023
Comment
भानुमित्र संवाददाता।
हज़ारीबाग: शहर का हृदय स्थली कहे जाने वाला झील परिसर में स्वच्छता स्वास्थ्य एवं पर्यावरण समिति के द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए मंगलवार को प्याऊ की व्यवस्था की गई। जिसमें बतौर अतिथि के रूप में शहर के युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा, भैया अभिमन्यु प्रसाद, राकेश गुप्ता,सुदेश चंद्रवंशी, जयप्रकाश जैन, डॉ भैया असीम सहित कई गणमान्य लोगों ने प्याऊ स्टॉल का उद्घाटन किया।जिसके बाद सभी अतिथियों ने झील परिसर में मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे शहर वासियों को पेयजल की सुविधा दी।
मौके पर हर्ष अजमेरा ने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। लोगों के प्रति मानवीयता दिखाकर पानी का इंतजाम कराना बड़ा काम है। इस समय गर्मी काफी तेज और लोगों के लिए एक मात्र सहारा पानी ही रहता है। अगर पानी न मिले तो लोग एक कदम भी नहीं चल पाते है। ऐसे वक्त पर समिति के द्वारा अच्छी पहल की गई है। मौके पर समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि समिति प्रतिदिन झील की सफाई तथा पेड़ पौधों का देखभाल करती है प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति अपने कार्यालय के समक्ष प्याऊ की व्यवस्था की है। प्याऊ स्टॉल के उद्घाटन समारोह में पहुंचे सभी अतिथियों का समिति ह्रदय से आभार प्रकट करती है।
0 Response to "स्वच्छता स्वास्थ्य एवं पर्यावरण समिति द्वारा लगाया गया प्याऊ, झील में आने वाले सैलानियों के लिए किया गया यह पहल"
एक टिप्पणी भेजें