-->
झारखंड के हजारीबाग और रामगढ़ जिले में कोयला का अवैध कारोबार नए तरीके से

झारखंड के हजारीबाग और रामगढ़ जिले में कोयला का अवैध कारोबार नए तरीके से



भानुमित्र संवाददाता अर्जुन टुडू।

हज़ारीबाग़:- स्पंज प्लांट और हार्डकोक फैक्ट्री से चल रहा अवैध कारोबार सीसीएल के कोलयरियों से निकला कोयला रेलवे साइडिंग के बजाय फैक्ट्रियों में पहुंच रहा

फैक्ट्रियों से रेलवे साइडिंग के लिए भेजा जा रहा चारकोल

कोयला के अवैध कारोबार में उद्योगपति और बड़े व्यवसाई हैं शामिल

रांची। झारखंड राज्य के कई जिलों में पिछले 3 वर्षों से कोयला का अवैध खनन और कारोबार जोरदार ढंग से चल रहा है। राज्य के हजारीबाग और रामगढ़ जिले से भी कोयले का अवैध खनन और कारोबार लगातार चल रहा है। इन दोनों जिलों से कोयले का अवैध खनन और कारोबार अब नए तरीके से शुरु हो चुका है।
हजारीबाग और रामगढ़ जिले में कोयले का कारोबार वन टू का फोर वाली कहावत पर चल रहा है। सीसीएल के कोलियरी से कोयला रेलवे साइडिंग के लिए भेजा जा रहा है। सीसीएल के कोलियरी से स्टीम कोयला हाईवा के द्वारा रेलवे साइडिंग के लिए भेजा जा रहा है। लेकिन दिन में तो हाईवा कोलियरी से लेकर चले कोयले को रेलवे साइडिंग में गिरा रही है। लेकिन शाम को लेकर कोयले को रेलवे साइडिंग में ना गिरा कर हार्ड कोक फैक्ट्रियों और स्पंज आयरन फैक्ट्रियों में गिराया जा रहा है। हजारीबाग जिला के बड़कागांव और चरही से कोयले का अवैध कारोबार जोरदार ढंग से चल रहा है। लेकिन बहुत कम लोगों को मालूम था कि हजारीबाग जिला के डेमोटांड़ स्थित हार्डकोक सदियों से कोयले का अवैध कारोबार जोरशोर से चल रहा है। 
डेमोटांड़ मैं हजारीबाग जिला प्रशासन द्वारा एक हार्डकोक फैक्ट्री में छापामारी के बाद पूरी बात सामने आई है। इस फैक्ट्री से 700 टन कोयला जब किए जाने की बात सामने आई है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितने बड़े पैमाने पर कोयला का अवैध कारोबार चल रहा है। यही नहीं हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र में स्थित हार्ड कोक फैक्ट्रियों से भी कोयले का अवैध कारोबार जोर-शोर ढंग से चल रहा है। कई नामी कोयला के अवैध कारोबारी यहां से कोयला का अवैध कारोबार कर रहे हैं। खासकर हजारीबाग रामगढ़ जिला के बॉर्डर एरिया क्षेत्र से कोयला का अवैध खनन और कारोबार चल रहा है। जानकारों की माने तो हजारीबाग जिला से रोजाना 50 ट्रक से अधिक अवैध कोयला मंडियों में भेजा जा रहा है।वहीं दूसरी तरफ रामगढ़ जिला के हार्डकोक और स्पंज आयरन फैक्ट्रियों से अवैध कोयला का कारोबार चल रहा है। रामगढ़ जिला के मांडू और पतरातू सर्किल में स्थित स्पंज आयरन फैक्ट्रियों से कोयले का अवैध कारोबार चल रहा है। पूरे क्षेत्र में इस बात की चर्चा है कि सीसीएल के कोलियरियो से रेलवे साइडिंग के लिए स्टीम कोयला लेकर चले ट्रक और हाईवा रेलवे साइडिंग में ना जाकर स्पंज आयरन फैक्ट्री में पहुंच जा रहे हैं। यहां ट्रक और हाईवा कोयला को खाली करके फैक्ट्री के चारकोल को लादकर रेलवे साइडिंग पहुंचकर वहां खाली कर रहे हैं। रेलवे साइडिंग में कोयला में चारकोल मिलाकर पावर प्लांट को सप्लाई किया जा रहा है। क्षेत्र में चर्चा है कि रामगढ़ जिला के स्पंज फैक्ट्रियों में रोजाना 50 से अधिक हाईवा सीसीएल के कोयले को पहुंचा रही है। सबसे बड़े मजे की बात है कि यहां पर विभिन्न रेलवे साइडिंग में पहुंचने वाले कोयले को बड़े आराम से गेटिंग सेटिंग के द्वारा फैक्ट्रियों में पहुंच जाता है। जैसे की रामगढ़ चैनपुर रेलवे साइडिंग कुजू रेलवे साइडिंग हजारीबाग जिले के चरही रेलवे साइडिंग में जाने की वजह सीधे जाते हैं इणही फैक्ट्रियों के चारकोल को रेलवे साइडिंग में पहुंचाया जा रहा है। जानकारों की मानें तो इस खेल में रोजाना करोड़ों रुपए का अवैध कारोबार हो रहा है। इस कारोबार में क्षेत्र के उद्योगपति,बड़े व्यवसाई, सरकारी मशीनरी, सफेदपोश और कलमवीर भी जुड़े हुए हैं।

0 Response to "झारखंड के हजारीबाग और रामगढ़ जिले में कोयला का अवैध कारोबार नए तरीके से"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4