एसएचओ और सिंदरी डीएसपी के विरुद्ध राज्यपाल तथा डीजीपी को आशीष ने किया ट्वीट, लापरवाह होने का लगाया आरोप, कार्यवाही करने की मांग
शनिवार, 29 अप्रैल 2023
Comment
सिंदरी, 29 अप्रैल शनिवार को पूर्व एन०एस०एस स्वयंसेवक आशीष सिंह ने भाजपा सिंदरी नगर अध्यक्ष के ट्वीट को कोट ट्वीट करते हुए सिंदरी थाना इंचार्ज सुरेश प्रसाद तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक कुमार के विरुद्ध झारखंड के राज्यपाल तथा पुलिस महानिदेशक (DGP) को ट्वीट करते हुए लिखा है की यह दोनों पुलिस पदाधिकारी लापरवाह हो चुके हैं, आशीष ने एस.एच.ओ सुरेश प्रसाद सिंदरी पीएस तथा डीएसपी सिंदरी को राज्यपाल तथा डीजीपी को किए गए ट्वीट में अपराधियों को संरक्षण देने वाला बताया है. उन्होंने अन्य मामलों समेत अश्मित मृत्यु कांड में अब तक न्याय ना होने के लिए इन्हीं पुलिस पदाधिकारियों को जिम्मेवार बताया है.
ट्विट के अंतिम पंक्ति में सिंदरी के इन दोनों पुलिस पदाधिकारियों पर एक्शन लेने के लिए आशीष ने राज्यपाल तथा डीजीपी से अनुरोध किया है. ध्यान देने योग्य विषय है की इन पदाधिकारियों के कार्यकाल के दौरान सिंदरी में कई आपराधिक घटनाओं का आंकड़ा बढ़ा है. और ना ही किसी मामले पर जल्दी सुनवाई हो पाई है अब तक कई अपराधिक मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी तक सुनिश्चित नहीं हो पाई है.
0 Response to "एसएचओ और सिंदरी डीएसपी के विरुद्ध राज्यपाल तथा डीजीपी को आशीष ने किया ट्वीट, लापरवाह होने का लगाया आरोप, कार्यवाही करने की मांग"
एक टिप्पणी भेजें