महिला पहलवानों के साथ भाजपा सांसद द्वारा यौन शोषण की बात सुनकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को शीघ्र संज्ञान लेना चाहिए : शत्रुघ्न कुमार शत्रु
शनिवार, 29 अप्रैल 2023
Comment
29 अप्रैल 2023, (मेदिनीनगर)
झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने प्रेस बयान जारी कर देश के महिला पहलवानों द्वारा दूसरी बार पिछले 6 दिनों से नई दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देकर सैकड़ों महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण के आरोपी भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष भाजपा सांसद श्री बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कठोरतम कार्रवाई करने की मांग का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आरोपी सांसद को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग किया है।
जारी बयान में उन्होंने कहा है कि भाजपा की गुजरात सरकार ने बिल्किस बानों के ब्लातकारियों को फूल-माला व मिठाई देकर सम्मानित किया,वहीं यूपी की योगी सरकार स्वामी चिन्मयानंद से लेकर कुलदीप सिंह सेंगर जैसे ब्लातकारियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की पृष्ठभूमि तैयार कर रही है,और अब देश-विदेश में नाम रौशन करनेवाली महिला पहलवानों द्वारा यौन शोषण के आरोपी सांसद को बचाने के खिलाफ दूसरी बार महिला पहलवानों द्वारा नई दिल्ली के जंतर मंतर में लगातार धरना-प्रदर्शन ने संघ,भाजपा व मोदी सरकार के घोर महिला विरोधी चाल,चरित्र व चिंतन को उजागर कर दिया है। ऐसे में पूरे देश को 'मन की बकवास' से गुमराह करनेवाले मा०प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को महिला पहलवानों के साथ उनके सांसद द्वारा "यौन शोषण की बात" सुनकर शीघ्र संज्ञान लेना चाहिए।
बयान में जेकेएम अध्यक्ष ने पिछली सर्दियों में नई दिल्ली के जंतर मंतर पर पहली बार सांसद श्री बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए संगीन आरोपी की जांच के केन्द्र सरकार के आश्वासन की लीपापोती करने की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि केन्द्र व विभिन्न राज्यों की सत्ता में कुंडली मारकर बैठी भाजपा से अब बेटियों को बचाने का समय आ गया है।इसके लिए 2024 में केन्द्रीय सत्ता से इनकी बिदाई करनी होगी।सबको पता है कि लगभग 38 संगीन मुकदमें का आरोपी भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष सांसद श्री बृजभूषण शरण सिंह को धर्म, जाति व पार्टी विशेष के कारण भाजपा सरकार बचा रही है,जो अतिशय निंदनीय है।अगर आरोपी सांसद दूसरे धर्म के होते तो अबतक दूसरी स्थिति होती।
0 Response to "महिला पहलवानों के साथ भाजपा सांसद द्वारा यौन शोषण की बात सुनकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को शीघ्र संज्ञान लेना चाहिए : शत्रुघ्न कुमार शत्रु"
एक टिप्पणी भेजें