-->
ईडी के आदेश पर केंद्रीय सुरक्षा बल ने अरशद को लिया अपनी अभिरक्षा में, मोबाइल व फाइल किया जप्त

ईडी के आदेश पर केंद्रीय सुरक्षा बल ने अरशद को लिया अपनी अभिरक्षा में, मोबाइल व फाइल किया जप्त


अरशद ने कहा मुझे नहीं पत्थर माफियाओं व सरकारी पदाधिकारियों को बैठाओ

साहिबगंज:-  जिले में दो दिन से कैंप कर जांच कर रही ईडी की टीम ने गुरुवार को करमटोला स्थित आलोक रंजन के खदान में ऐतिहासिक राजमहल पहाड़ को बचाने के लिए एनजीटी प्रधान बेंच नई दिल्ली में याचिका दायर करने वाले जिले के चर्चित समाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर को देखते ही ईडी के साथ चल रही केंद्रीय सुरक्षा बल को अपने अभिरक्षा में लेने का आदेश दिया. आदेश मिलते ही सीआरपी की टीम ने अरशद को अपने कब्जे में ले लिया. ईडी के पदाधिकारी ने अरशद के मोबाइल व फाइल को भी जप्त कर लिया.अरशद ने अपना कसूर पूछा तो चुप करा दिया गया करीब 1 घंटे तक ईडी के कब्जे में रहने के बाद ईडी के पदाधिकारी ने अपने में काफी विचार विमर्श करने के बाद अरशद को अपने कब्जे से मुक्त करते हुए कहा कि आप यहां पर से चले जाइए तब अरशद ने कहा कि मुझे नहीं राजमहल पहाड़ को खोखला करने वाले पत्थर माफियाओं एवं सरकारी पदाधिकारियों को अपने कब्जे में लेने को कहा काफी हुज्जत होने के बाद अरशद का जप्त किए गए मोबाइल व फाइल को वापस करते हुए ईडी ने अरशद को वहा से जाने का आदेश दिया तब अरशद ने कहा कि इस घटना की जानकारी एनजीटी को दिया जाएगा.

0 Response to "ईडी के आदेश पर केंद्रीय सुरक्षा बल ने अरशद को लिया अपनी अभिरक्षा में, मोबाइल व फाइल किया जप्त"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4