
जिला पंचायत प्रदेश महासचिव बने : श्री मनोज टेम्भरे
गुरुवार, 6 अप्रैल 2023
Comment
*आदर्श ठाकरे, ब्यूरो चीफ
मो.7723084586
अधिकारों की मांग लेकर गांधी भवन में एकत्रित हुये जिला पंचायत सदस्य ।
कार्यकारणी का हुआ विस्तार नहीं मिले सीएम शिवराज
भोपाल-मंगलवार 4 अप्रैल को मध्य प्रदेश जिला पंचायत सदस्य संगठन के अंतर्गत मध्य प्रदेश के सभी जिलों के जिला पंचायत सदस्य गांधी भवन भोपाल में इकट्ठा हुए l
इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपने अधिकारों की मांगों का ज्ञापन सौंपने सभी जिला पंचायत सदस्य मुख्यमंत्री आवास पहुंचे ,
सभी जिला पंचायत सदस्य नारेबाजी करते हुए रोड पर ही बैठ गए l
जिला पंचायत सदस्य संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनय मेहर ने बताया कि अपने अधिकारों एवं मांगों को लेकर हम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने गये किंतु ना हमें मुख्यमंत्री मिले और ना ही हमारा ज्ञापन मुख्यमंत्री आवास पर किसी के द्वारा लिया
गया l
इसके साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा हमसे व हमारी महिला सदस्यों से अभद्र व्यवहार किया गया l।
अपनी प्रमुख मांगे को लेकर किए प्रदर्शन:
हमारी मुख्य मांग जिला पंचायत सदस्यों का मानदेय बढ़ाने एवं विकास निधि उपलब्ध कराने व त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में विकास कार्यों में जिला पंचायत सदस्यों की अनुशंसा अनिवार्य करने के साथ ही और भी महत्वपूर्ण मांग है,
उन्होंने कहा कि यह हमारे सम्मान की लड़ाई है और प्रदेश के सभी जिला पंचायत सदस्य ही नहीं बल्कि पंचायती राज व्यवस्था के सभी निर्वाचित पंच सरपंच जनपद प्रतिनिधियों के अधिकारों के लिए हमारा संगठन निरंतर संघर्ष करता रहेगा l
कार्यकारिणी का हुआ विस्तार:
गांधी भवन में आयोजित कार्यक्रम जिला पंचायत सदस्य संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया जिसमें अवनीश भार्गव को प्रदेश संरक्षक ,
मनोहर सिंह वाघेला जिला शाजापुर को प्रदेश प्रभारी,
एवं मनीराम लोधी जिला शिवपुरी, अनस खान जिला सीहोर प्रदेश उपाध्यक्ष।
प्रदेश प्रवक्ता श्री मति संध्या कुशवाहा सतना, मनोज टेम्भरे जिला बालाघाट को प्रदेश महासचिव व अभिनव छारी जिला मुरैना को प्रदेश कोषाध्यक्ष, अनिल हाडा जिला भोपाल को मीडिया प्रभारी ,श्रीमती अनीता प्रभुदयाल खटीक जिला टीकमगढ़ को सचिव, सर्वजीत सिंह लोधी जिला सागर को प्रदेश सचिव, एवं राजा कुशवाहा जिला रीवा को प्रदेश मंत्री बनाया गया।।
0 Response to "जिला पंचायत प्रदेश महासचिव बने : श्री मनोज टेम्भरे"
एक टिप्पणी भेजें