-->
जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के अंतर्गत   सभा की गई जिसका प्रारंभ बाबू कुंवर सिंह स्वतंत्रा सेनानी को माल्यार्पण कर किया गया

जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के अंतर्गत सभा की गई जिसका प्रारंभ बाबू कुंवर सिंह स्वतंत्रा सेनानी को माल्यार्पण कर किया गया

रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानु मित्र न्यूज़

सिंदरी :वीर कुंवर सिंह चौराहा के समक्ष सिंदरी नगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा पूर्व निर्धारित जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के अंतर्गत  5 अप्रैल 2023 को संध्या 7:00 बजे एक सभा की गई जिसका प्रारंभ बाबू कुंवर सिंह स्वतंत्रा सेनानी को माल्यार्पण कर किया गया अध्यक्षता सिंदरी नगर अध्यक्ष अजय कुमार ने किया अपने वक्तव्य में श्री राहुल गांधी जी को जो करोड़ों लोगों का प्रतिनिधित करते हो उन्हें विद्वेष पूर्ण तरीका से बदले की भावना से लोकतांत्रिक प्रतिज्ञा को दरकिनार करते हुए पिछले दिनों लोकसभा से नादिर साही तरीके से बर्खास्त कर दिया गया जो भारतीय लोकतंत्र पर धब्बा भारतीय लोकतंत्र में कोई भी सांसद देश से संबंधित सरकार से जो सवाल करता है उसका जवाब सरकार न्याय उचित तरीके से देता है जो हिंदुस्तान के जन-जन तक समाचार के माध्यम से कौन सा है लेकिन हमारे नेता पिछले 7 फरवरी को देश के माननीय प्रधानमंत्री से महज दो प्रश्न किए जिसका जवाब दो सरकार ने नहीं दी और साजिश के तहत श्री राहुल गांधी जी को लोकसभा सदस्यता से 2 वर्षों के लिए वंचित कर दिया गया साथ ही अगले 6 वर्षों तक चुनाव नहीं लड़ेंगे ऐसा लोकसभा का आदेश निर्गत हुआ जो लोकतंत्र के लिए काला धब्बा है आज के नुक्कड़ सभा में मुख्य रूप से पूर्व नगर अध्यक्ष सर्वश्री कमल देव सिंह सोमनाथ दुबे विदेशी सिंह सरदार जोगिंदर सिंह पूर्णेन्दु सिंह अंगरा हित दुबे शैलेश पंडित मुक्तेश्वर पांडे मोहम्मद हकीम सत्यदेव सिंह सत्येंद्र सिंह सेवादल जिला अध्यक्ष मोहम्मद मंजूर वार्ड 53 के अध्यक्ष लल्लन ठाकुर श्री प्रभात पांडे अधिवक्ता सहित बड़ी तादाद में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

0 Response to "जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के अंतर्गत सभा की गई जिसका प्रारंभ बाबू कुंवर सिंह स्वतंत्रा सेनानी को माल्यार्पण कर किया गया"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4