-->
नगर आयुक्त के आदेश पर चला अतिक्रमण हटाव अभियान

नगर आयुक्त के आदेश पर चला अतिक्रमण हटाव अभियान

धनबाद:यातायात में हो रही परेशानियों और कोर्ट रोड की सुरक्षा को लेकर आज नगर निगम के द्वारा रंधीर वर्मा चौक से कोर्ट रोड डीआरएम आफिस तक लगने वाले ठेले खोम्चो को हटाया गया । इससे पुर्व नगर निगम के द्वारा सड़क पर अबैध कब्जा कर दुकान लगाने वाले भैंडरो को अतिक्रमण हटाने की सुचना दे दी ग्इ थी। इसके बाबजुद आज सुबह दुकानें लगाई ग्ई थी । निगम कर्मियों की मानें तो सड़क किनारे अवैध तरीके से दुकान लगाने की वजह से कोर्ट रोड में अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है । साथ ही दुकाने होने के वजह से लोग जहां तहां अपनी मोटरसाइकिलें खड़ी कर देते हैं । जिससे काफी दिक्तो का सामना करना पडता है ।और कोर्ट रोड की सुरक्षा पर भी सवाल उठता रहता है ।

0 Response to "नगर आयुक्त के आदेश पर चला अतिक्रमण हटाव अभियान"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4