
विकलांग कल्याण समिति ने बेरोजगार महिलाओं को रोजगार के लिए किया जागरूक।
मंगलवार, 4 अप्रैल 2023
Comment
बेरमो( बोकारो ) :
विकलांग कल्याण समिति बेरमो के द्वारा विते सोमवार की संध्या नावाङीह प्रखंङ क्षेत्र के भेण्ङरा गाँव बस्ती में बेरोजगार महिलाओं को रोजगार देने के लिए जागरूक किया जागरूक करते हुए विकलांग कल्याण समिति के महासचिव भुनेश्वर महतो ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कई योजनाएं चला रही है समूह बनाकर बेरोजगार महिलाओं मे चाहे वह विधवा , विकलांग व गरीब हो जो घर बैठे रोजगार कर परिवार का भरण - पोषण कर सकते उन्होंने कहा कि सिलाई, बुनाई, सर्प , साबुन, ईटा निर्माण, गमला, निर्माण बाग- बगीचा या आटा , चावल मील, पशु पालन, मुर्गी पालन,यादि कई रोजगार कर आर्थिक स्थितियां मजबूत कर सकते हैं कहा कि विकलांग कल्याण समिति के द्वारा सरकार से लोन की व्यवस्था करने में सहयोग करेगी कहा कि 25हजार स से 25लाख तक सरकारी दे सकती है विकलांगों के लिए अलग सुविधा सरकार देती है सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण महिलाओं को लेना चाहिए महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार काफी सजग है । श्री महतो ने कुंती देवी को गुलदस्ता व फूल माला पहना कर वहां का कार्यभार सौंपा ।मोके पर रीना देवी, अनीता देवी, नीतू देवी, उर्मिला देवी ,सरिता देवी, सुनीता देवी ,रीता देवी ,अनीता देवी, गुंजन देवी ,राधा देवी ,पिंकी देवी, सुनीता देवी आदि दर्जनों महिलाएं उपस्थित थे वहां उपस्थित ग्रामीण जय लाल नायक ने सभी का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया ।
बेरमो संवाददाता खिरोधर राज कि रिपोर्ट
0 Response to "विकलांग कल्याण समिति ने बेरोजगार महिलाओं को रोजगार के लिए किया जागरूक। "
एक टिप्पणी भेजें