चोरों का बड़ा आंतक घर से* *स्वराज ट्रैक्टर लेकर हुए फरार
रविवार, 23 अप्रैल 2023
Comment
नौडीहा बाज़ार//पप्पू यादव
पलामू जिले के नौडीहा बाजार अंतर्गत ग्राम हरिना से सतेंद्र यादव पिता फकीरा यादव के घर से 20 अप्रैल को रात्रि करीब 1: 55 बजे स्वराज ट्रेक्टर कंपनी की गाड़ी नंबर JH03AB,0632 चेचिस नंबर MBNAG46ABKTG,64576 गाड़ी को चोरों ने रात्रि के फायदा उठाकर घर पर लगी गाड़ी लेकर हुए फरार जब घर के परिजन चार बजे उठे तो देखे की घर से ट्रैक्टर गायब है घर के आस-पास एवं कई पंचायतों में खोजबीन की तो ट्रैक्टर का सुराग नहीं मिला अज्ञात चोरों के विरुद्ध नौडीहा थाना में प्राथमिक दर्ज की गई है नौडीहा प्रखंड क्षेत्र का चोरी होना एक पहली घटना नहीं है नौडीहा प्रखंड से कई बार दर्जनों बाइक, बोलेरो, ट्रैक्टर चोरी हो चुकी है लेकिन चोर पकड़ में नहीं आने के कारण चोरों का प्रतिदिन नौडीहा प्रखंड क्षेत्र में आतंक बढ़ा हुआ है स्वराज ट्रैक्टर का नौडीहा मेन बाजार से सीसीटीवी फुटेज आया सामने लेकिन अब तक पुलिस चोरों को पकड़ने में विफल है।
0 Response to "चोरों का बड़ा आंतक घर से* *स्वराज ट्रैक्टर लेकर हुए फरार"
एक टिप्पणी भेजें