-->
प्रयास इंडिया के वार्षिक उत्सव रेनबो'23 का आगाज रविवार को सुबह डी यू सी ग्राउंड में 'खेलो इंडिया खेलों' के साथ हुआ,

प्रयास इंडिया के वार्षिक उत्सव रेनबो'23 का आगाज रविवार को सुबह डी यू सी ग्राउंड में 'खेलो इंडिया खेलों' के साथ हुआ,

रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़

सिंदरी:बीआईटी सिंदरी के छात्रों द्वारा संचालित संस्था प्रयास इंडिया के वार्षिक उत्सव रेनबो'23 का आगाज रविवार को सुबह 5:30 बजे डी यू बीआईटी सिंदरी के छात्रों द्वारा संचालित संस्था प्रयास इंडिया के वार्षिक उत्सव रेनबो'23 का आगाज रविवार को सुबह 5:30 बजे डी यू सी ग्राउंड में 'खेलो इंडिया खेलों' के साथ हुआ, जिसका उद्घाटन डॉ आर के वर्मा ने किया। प्रतिस्पर्धा में खो खो, कबड्डी, बैडमिंटन, दौड़, जलेबी दौड़ जैसे कई खेलों का आयोजन किया गया जिसमें बच्चो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। खेलों के प्रति बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। कार्यक्रम के सफल आयोजन के पश्चात सफल प्रतिभागियों  के बीच पुरस्कार वितरण किया गया और बच्चों को ये सीख दी गई की हार जीत बस खेल का एक हिस्सा है और हमें हार जीत की परवाह किए बिना खेलों में हिस्सा लेना चाहिए। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रयास इंडिया के सभी स्वयंसेवकों ने अपना योगदान दिया। ग्राउंड में 'खेलो इंडिया खेलों' के साथ हुआ, जिसका उद्घाटन डॉ आर के वर्मा ने किया। प्रतिस्पर्धा में खो खो, कबड्डी, बैडमिंटन, दौड़, जलेबी दौड़ जैसे कई खेलों का आयोजन किया गया जिसमें बच्चो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। खेलों के प्रति बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। कार्यक्रम के सफल आयोजन के पश्चात सफल प्रतिभागियों  के बीच पुरस्कार वितरण किया गया और बच्चों को ये सीख दी गई की हार जीत बस खेल का एक हिस्सा है और हमें हार जीत की परवाह किए बिना खेलों में हिस्सा लेना चाहिए। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रयास इंडिया के सभी स्वयंसेवकों ने अपना योगदान दिया।
*भानुमित्र न्यूज़ का मासिक पत्रिका ऑफर धमाका* 
₹1500 में 1 वर्ष का मासिक पत्रिका का अब ₹600 में 1 वर्ष तक आपको मिलेगा ।
1 साल का पाठक बनने पर आपको 1 साल तक हर   महीने भानुमित्र मासिक पत्रिका में  विज्ञापन फ्री मिलेगा
 ऑफर सीमित समय तक तो जल्दी संपर्क करिए रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़ 9931116001

0 Response to "प्रयास इंडिया के वार्षिक उत्सव रेनबो'23 का आगाज रविवार को सुबह डी यू सी ग्राउंड में 'खेलो इंडिया खेलों' के साथ हुआ,"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4