युवा संसद के द्वितीय दिवस को प्रश्नकाल के दौरान धनबाद में एयरपोर्ट निर्माण का मुद्दा आशीष ने उठाया ताकि जल्द ही धनबाद को एयरपोर्ट मिल सके
रविवार, 23 अप्रैल 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़
सिंदरी, 23 अप्रैल, रविवार को राष्ट्रीय युवा सदन के दूसरे दिन पूर्व एन.एस.एस स्वयंसेवक आशीष सिंह ने कृत्रिम लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान धनबाद जिले में हवाई अड्डा बनवाने का मुद्दा उठाते हुए कहा की देश की कोयला राजधानी होने और अधिक सघन जनसंख्या वाला क्षेत्र होने की वजह से भूमिगत यातायात साधनों पर दबाव अधिक बनता जा रहा है इसके अतिरिक्त भी अन्य कई जरूरतों के मद्देनजर इस जिले में तत्काल एक एयरपोर्ट की आवश्यकता है ताकि यहां के लोग वायु मार्ग से भी सफर कर सकें. इसके साथ ही शून्यकाल में आशीष ने सिंदरी एफसीआईएल हॉस्पिटल को पुनः संचालित करवाने का मुद्दा भी उठाया. दो दिवसीय यूथ पार्लियामेंट में यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल 2022 पर परिचर्चा के दौरान आशीष ने कहा की इस बिल के पारित होने से मानवाधिकार का उल्लंघन करने वाला निजी शरीयत कानून अधिक प्रभावित हो रहा है इसलिए विपक्ष इसका विरोध कर रही है यूसीसी के अंतर्गत श्री राम के एक पत्नीव्रत की धारणा को भी समाहित किया गया है और शरीयत कानून में अनेक महिलाओं से विवाह का विधान के साथ-साथ मौखिक तौर पर भी तीन बार तलाक दिए जाने के बाद पुरुष वर्ग अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाता था जो भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों को भी क्षति पहुंचाता है इसलिए यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल को पास करवाते हुए कानून बनाने की जरूरत है ताकि लैंगिक असमानता को मिटाया जा सके और राष्ट्रीय एकता एवं मानवाधिकार को सुरक्षित किया जा सके. यूसीसी बिल के विरोध में कई कांग्रेस सांसद बेल में आ गए थे और उनकी असंसदीय एवं गरिमाविहीन हरकतों को देखते हुए उन्हें सदन से मार्शल आउट किया गया. आशीष उपरोक्त कृत्रिम लोकसभा में बतौर भाजपा सांसद के रूप में शामिल हैं.
0 Response to "युवा संसद के द्वितीय दिवस को प्रश्नकाल के दौरान धनबाद में एयरपोर्ट निर्माण का मुद्दा आशीष ने उठाया ताकि जल्द ही धनबाद को एयरपोर्ट मिल सके"
एक टिप्पणी भेजें