बीआईटी अंबेडकर नगर कॉलोनी में डायबेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
रविवार, 23 अप्रैल 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़
सिंदरी: दिनांक 23.04.2023 को सिंदरी बी.आई.टी अंबेडकर नगर कॉलोनी में डायबेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गयाl शिविर में धनबाद से आए हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राहुल सिन्हा के द्वारा 60 मरीजों का जांच किया गया एवं शुगर, ब्लड प्रेशर शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा एवं हेमोग्लोबिन की जांच की गईl शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड विद्युत बोर्ड (सिंदरी) के कनिया अभियंता शशि मुंडा ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया एवं स्वयं अपना शुगर जांच करवाया और वहां युवाओं को शुगर के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित भी किया आगे उन्होंने कहा कि जिनके भी घर में शुगर के मरीज हैं उनके बच्चों को खासकर अपने जीवन शैली में खानपान परहेज एवं नियमित व्यायाम को संलग्न करना चाहिएl कनिया अभियंता शशि मुंडा ने डायबेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट को धन्यवाद दिया कि वह लोगों के बीच जाकर कैंप के माध्यम से लोगों को शुगर एवं अन्य रोगो के रोकथाम में निस्वार्थ सहयोग कर रहे हैंl ट्रस्ट के सेक्रेटरी अजय सिंह ने शशि मुंडा का धन्यवाद दिया कि उन्होंने अपना कीमती समय शिविर के लिए निकाला आगे उन्होंने कहा कि अंबेडकर नगर की नालियों का अत्यधिक गंदा होना ही यहां पर तेजी से बीमारियों का फैलने का कारण हैl कैंप को सफल बनाने के लिए अजय सिंह ने आनंद कुमार, रंजीत कुमार, मंती राम ,विजय कुमार, मनीष कुमार, राकेश कुमार का आभार व्यक्त कियाl
0 Response to "बीआईटी अंबेडकर नगर कॉलोनी में डायबेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर"
एक टिप्पणी भेजें