सिंदरी एथलीट क्लब द्वारा दौड़ का आयोजन जिसमें हर आयु के लोग शामिल हो सकते हैं
गुरुवार, 13 अप्रैल 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़
सिंदरी एथलीट क्लब द्वारा दिनांक 14 .4 .23 को सुबह 6:00 से एक दौड़ का आयोजन किया गया है जिसमें हर आयु के लोग शामिल हो सकते हैं सिंदरी औद्योगिक नगरी के सभी विद्यालय के बच्चों को आमंत्रित किया गया है जिसमें बालक बालिका पुरुष महिला और बुजुर्ग नागरिक शामिल होंगे। 14 अप्रैल बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती के रूप में राष्ट्र मनाता है इस दौड़ में शामिल लोगों को सिंदरी एथलीट क्लब सिंदरी द्वारा भागेदारी प्रमाण पत्र दिया जाएगा ।साथ ही विजेता के संध्या 4:00 बजे पुरस्कृत बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर चौक रोड़ा बांध में किया जाएगा यह दौड़ बालको के लिए डीएवी स्कूल मैदान रंगा माटी से प्रारंभ होगा जो जय हिंद मोड़ होते हुए गुरुद्वारा मोड़ वीर कुंवर सिंह चौक शहरपुरा होते हुए अंबेडकर चौक रोड़ा बांध में समाप्त होगा ।बालिकाओं के लिए गुरुद्वारा से अंबेडकर चौक तक प्रतिभागियों के लिए महिला पुरुष की दौड़ डीएवी स्कूल मैदान से संपन्न होकर अंबेडकर चौक रोड़ा बांध में संपन्न होगी वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी विशेष दौड़ का आयोजन किया गया है जो कुंवर सिंह चौक से प्रारंभ होकर अंबेडकर चौक रोड़ा बाद में संपन्न होगी
महिला पुरुष की दौड़ डीएवी स्कूल मैदान से प्रारंभ होकर अंबेडकर चौक रोड़ा बांध में संपन्न होगी जिसमें सारे सहभागी शामिल हो सकते हैंइसके लिए सिंदरी एथलीट क्लब द्वारा वरीय नागरिकों को विशेष सुविधा प्रदान की जायेगी।
0 Response to "सिंदरी एथलीट क्लब द्वारा दौड़ का आयोजन जिसमें हर आयु के लोग शामिल हो सकते हैं"
एक टिप्पणी भेजें