-->
सिन्दरी महाविद्यालय सिन्दरी के प्रार्चय डा.नकुल प्रसाद ने  लभली कुमारी को मैडल पहना कर सम्मानित किये

सिन्दरी महाविद्यालय सिन्दरी के प्रार्चय डा.नकुल प्रसाद ने लभली कुमारी को मैडल पहना कर सम्मानित किये

रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़

सिंदरी :कोल इंडिया लिमिटेड के बैनर तले पिछले 26मार्च गुरूवार को राँची मे आयोजित मैराथन  पाँच किलोमीटर दौड़ मे मनोहरटाड़ सिन्दरी निवासी ब्रह्मऋषि के बालिका खेलाड़ी लभली कुमारी द्वारा कांस्य पदक जितने पर सिन्दरी महाविद्यालय सिन्दरी के प्रार्चय डा.नकुल प्रसाद अपने कार्यालय मे लभली कुमारी को मैडल पहना कर सम्मानित किये इस कार्यक्रम मे उपस्थित थे सिन्दरी महाविद्यालय सिन्दरी के खेल प्रोफेसर डा.मनोज कुमार तिवारी , हिन्दी बिभाग के प्रोफेसर डा.बिसु  मेघनानी ब्रह्मऋषि के सचिव अंगद सिंह प्रार्चय डा.नकुल प्रसाद ने कहे लभली कुमारी  कबड्डी खेलाड़ी है जो दो वार नेशनल खेल चुकि है बहुत कम खेलाड़ी एक से अधिक खेल मे रूची रखते है.को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य कि कामना किये।

0 Response to "सिन्दरी महाविद्यालय सिन्दरी के प्रार्चय डा.नकुल प्रसाद ने लभली कुमारी को मैडल पहना कर सम्मानित किये"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4