-->
मारवाड़ी युवा मंच कोल्  सिटी शाखा के नए अध्यक्ष बने राजेश केजरीवाल..
सचिव आशीष कुमार बंसल, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल एवं नए कार्यकारिणी सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया

मारवाड़ी युवा मंच कोल् सिटी शाखा के नए अध्यक्ष बने राजेश केजरीवाल.. सचिव आशीष कुमार बंसल, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल एवं नए कार्यकारिणी सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया

संजय चौरसिया✍️

धनबाद:मारवाड़ी युवा मंच, कोल् सिटी शाखा धनबाद की नवगठित कार्यकारिणी सत्र 2023-24 का रविवार  को शहर के बैंक मोड स्थित होटल सेवॉय के सभागार में शपथ ग्रहण किया। कार्यक्रम की शुरुआत झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के मंडलीय उपाध्यक्ष अजय तायल, बतौर मुख्य अतिथि इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा और समाज सेविका  शिल्पा अग्रवाल एवं मारवाड़ी महिला समिति की संस्थापक अध्यक्ष साधना देवरालिया द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कॉल सिटी शाखा के नए अध्यक्ष राजेश केजरीवाल, सचिव आशीष कुमार बंसल, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल के साथ सभी कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाया गया। शपथ ग्रहण के उपरांत नई कार्यकारिणी के सदस्यों ने पीड़ित मानवता की सेवा को ईश्वर सेवा बताते हुए भविष्य में और भी बेहतर तरीके से सेवा व सहयोग के साथ समाज की बेहतरी की दिशा में ऊर्जावान होकर कार्य करने की बात कही। इस दौरान सत्र 2022-23 के लिए सदस्यों को बेहतर कार्य व उपलब्धि के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पूर्व शाखा अध्य्क्ष विकास पटवारी ने अपने कार्यकाल (2022-23) में हुए जनसेवा के कार्यों को मंच के समक्ष प्रस्तुत किया। इसमें मुख्यतः अमृतधारा, रक्तदान शिविर के अतिरिक्त अन्य कार्य शामिल थे। मंचासीन अतिथियों ने भी नई कार्यकारिणी व सदस्यों की समाजसेवा के प्रति उत्साह, लगन व सकारात्मक ऊर्जा की प्रशंसा करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में अपने अनुभव साझा करते हुए नई कार्य समिति को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।समारोह को सफल बनाने में शाखा संस्थापक अध्यक्ष नरेश केजरीवाल, प्रवीण गोयल, ललित अग्रवाल, पंकज भुवानिया, विवेक लिलहा, विशेष आमंत्रित सदस्य प्रकाश शर्मा  सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे साथ ही इसके अलावा शाखा की ओर से रवि अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, शेखर जालुका, सुशील मित्तल, अंकुर बगरिया, अमन लाडिया, शिवम लाडिया, नीरज अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, सुमित गोयल, दीपक अग्रवाल, प्रिंस कथूरिया, शिवशंकर चौधरी, विष्णु भीमसरिया, रवि भोजगरिया, विकाश अग्रवाल, संजय पटवारी, सुमिता केजरीवाल, मोनी अग्रवाल, ब्यूटी केजरीवाल, आर्यन अग्रवाल, कन्हैया केजरीवाल,बिनोद गोयल आदि का सराहनीय योगदान रहा।

0 Response to "मारवाड़ी युवा मंच कोल् सिटी शाखा के नए अध्यक्ष बने राजेश केजरीवाल.. सचिव आशीष कुमार बंसल, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल एवं नए कार्यकारिणी सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4