-->
गुजराती समाज ने किया अनुभूति एक एहसास-एक प्रयास कार्यक्रम का आयोजन

गुजराती समाज ने किया अनुभूति एक एहसास-एक प्रयास कार्यक्रम का आयोजन

​संजय चौरसिया✍️

धनबाद: कोलफील्ड गुजराती समाज ने रविवार को शास्त्री नगर स्थित श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रीय समाज भवन में अनुभूति एक एहसास - एक प्रयास कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें छोटे बच्चों के लिए मास्टर शेफ, समाज के विभिन्न ज्वलंत विषयों पर परिचर्चा तथा जोड़ी नंबर वन का आयोजन किया गया। मास्टर शेफ में 30 बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसमें उन्होंने पापड़ी चाट, रस संदेश,श्रीखंड,कलकत्ती पान, पान लड्डू, ब्रेड सैंडविच सहित विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार किए।परिचर्चा में दक्षाबेन राठौड़, जयेश चावड़ा,सोना रावल, समिता परमार,विरेश दोशी, तेजल देसाई,गितेश सेठिया, दीपेश याज्ञनिक में हिस्सा लिया और विभिन्न प्रश्नों पर अपने विचार व्यक्त किए। इसके बाद जोड़ी नंबर वन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 14 जोड़ियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में कोलफील्ड गुजराती समाज के चेयरमैन शैलेन वोरा,अध्यक्ष यमेश त्रिवेदी,सचिव किरीट चौहान, पीयूष वेगड़, पूर्व अध्यक्ष भावेश ठक्कर,किशोर परमार, प्रीति त्रिवेदी,उर्वशी ठक्कर, सीमा चौहान,विधी वोरा,निशा अंबानी, सोनल अंबानी,अलका चावड़ा, दीपाली त्रिवेदी,मयूरी त्रिवेदी, रोहिणी चौहान,बबीना चावड़ा, लक्ष्मीबेन ठक्कर,ममता परमार, नेहा माटलिया,श्वेता माटलिया, सोनल मेहता,योगेश जोशी, जयेश मेहता,लक्ष्मीकांत चावड़ा, अमित देसाई सहित धनबाद, झरिया एवं कतरास से बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

0 Response to "गुजराती समाज ने किया अनुभूति एक एहसास-एक प्रयास कार्यक्रम का आयोजन"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4