मल्टी फैसिलिटी वाले एलएचसी जिम का हुआ भव्य उद्घाटन
संजय चौरसिया✍️
धनबाद गोविंदपुर रोड के भुइफोर मंदिर के अपोजिट स्थित द एक्रोपोलिस में अलौकिक ग्रुप के विंग इंटरप्राइजेज अलौकिक हेल्थ एंड वैलनेस का एलएचसी जिम (लिफ्ट हेवी सर्कल) का उद्घाटन धनबाद सांसद पी.एन. सिंह तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य एवं जीटा के अध्यक्ष अमितेश सहाय एवं रितेश शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस नवीनतम जिम में योगा, जुंबा, स्पॉ, डांस क्लासेस फिटनेस मंत्रा का दक्ष ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। धनबाद में खुले इस एक्सक्लूसिव जिम में नवीनतम टेक्नालॉजी के एक्सरसाइज मशीन और जिम एक्सपर्ट लोगों को शारीरिक फिटनेस के लिए प्रशिक्षण देंगे। साथ ही यहां पर हाई क्वालिटी के फूड सप्लीमेंट उपलब्ध है। उद्घाटन के अवसर पर मिल्टन पार्थसारथी, कृष्णा अग्रवाल जॉनी शर्मा समेत अन्य उपस्थित थे।
0 Response to "मल्टी फैसिलिटी वाले एलएचसी जिम का हुआ भव्य उद्घाटन"
एक टिप्पणी भेजें