चितरा महाबीर मंदिर के प्रवेश द्वार पक्की करण कराया गया
रविवार, 9 अप्रैल 2023
Comment
भानुमित्र संवाददाता देवघर (चितरा)
देवघर ज़िले के चितरा कोलियरी वर्कशॉप के पास बने चितरा के भव्य महाबीर मंदिर पीडब्ल्यूडी पथ किनारे होने के कारण प्रवेश द्वार सुविधाजनक नहीं हो पाने से उसे सुविधाजनक बनाने के लिए पूजा समिति की ओर से छाताडंगाल निवासी प्रकाश यादव एवं भागीरथ यादव द्वारा रामनवमी पर्व में इस भव्य मंदिर में भक्तों के प्रवेश को लेकर हुई असुविधा को देखते हुए मंदिर प्रवेश द्वार को सुविधाजनक बनाने हेतु निर्णय लेने के पश्चात गत दिनों प्रवेश द्वार को बेहतर तरीके से पक्कीकरण कराने के लिए स्वयं उपस्थित रहकर शिल्पकारों द्वारा बेहतर तरीके से पक्कीकरण कराते हुए सुविधाजनक बनवाया गया। इस मौके पर महाबीर भक्त प्रकाश यादव ने कहा कि छाताडंगाल स्थित चितरा कोलियरी के भव्य हनुमान मंदिर में ऐसे तो प्रतिदिन भक्तों की भीड़ देखते ही बनते हैं, लेकिन खासकर रामनवमी के दिन में अपार भीड़ को देखते हुए प्रवेश द्वार उबड़ खाबड़ रहने के कारण श्रद्धालुओं की परेशानियों को देखते हुए हम छाताडंगाल वासियों ने इस पुण्य का कार्य को बेहतर तरीके से कराने का बीड़ा उठाया था। जिसे आज पूरा करने में पूरे ग्रामवासी सफलीभूत हुए।
0 Response to "चितरा महाबीर मंदिर के प्रवेश द्वार पक्की करण कराया गया"
एक टिप्पणी भेजें