झामुमो कार्यकर्ता की दादी के आकस्मिक निधन पर सांत्वना देने पहुँचे झामुमो नेता भूपेन
रविवार, 9 अप्रैल 2023
Comment
भानुमित्र संवाददाता देवघर(चितरा)
देवघर ज़िले के सारठ प्रखंड अंतर्गत झारखंड मुक्ति मोर्चा के ठाढ़ी निवासी कार्यकर्ता सरफराज अंसारी की दादी के आकस्मिक निधन पर मिट्टी देने पहुंचे भारी भीड़। सूचना पाते ही सारठ विधानसभा के झामुमो नेता परिमल कुमार सिंह उर्फ भूपेन सिंह उनके पैतृक आवास पहुंचकर परिजनों को हिम्मत बंधाते हुए इस संकट की घड़ी से उबरने के लिए ऊपर वाले से प्रार्थना किया। साथ परिवार को विस्तृत रूप देने वाली वयोवृद्ध दादी मां का आशीर्वाद लेने के लिए अनुयाईयों की भीड़ लग गई। जिसके पश्चात उनके अंतिम संस्कार के लिए सज धज कर जनाजे के साथ मिट्टी देने पहुंची अनुयाई एवं परिजन।मौके पर शेखावत अंसारी,ताजमूल अंसारी, शोएब अंसारी,याकूब अंसारी समेत भारी संख्या में मिट्टी देने के लिए ग्रामीण एवं परिजन पहुंचे।
0 Response to "झामुमो कार्यकर्ता की दादी के आकस्मिक निधन पर सांत्वना देने पहुँचे झामुमो नेता भूपेन"
एक टिप्पणी भेजें