एफसीआई सिंदरी में उमा दत्त सती,नए संपदा अधिकारी के रूप में नियुक्त
सोमवार, 10 अप्रैल 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़
सिंदरी भारत सरकार के साप्ताहिक राजपत्र अधिसूचना के अनुरूप [क्र.सं. क्रमांक 11, (12/03/2023 से 18/03/2023)], श्री उमा दत्त सती, प्रभारी (पी&ए), द फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, केंद्रीय कार्यालय, नोएडा को संपदा अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। सार्वजनिक परिसर (अनधिकृत कब्जाधारियों की बेदखली) अधिनियम 1971 के तहत, जो उक्त अधिनियम द्वारा या उसके तहत संपत्ति अधिकारी पर लगाए गए अधिकारों का प्रयोग करेगा और उन सार्वजनिक परिसरों के संबंध में लगाए गए कर्तव्यों का पालन करेगा जो सार्वजनिक परिसर के रूप में निर्दिष्ट हैं या उसके द्वारा कब्जा कर लिया गया है।
0 Response to "एफसीआई सिंदरी में उमा दत्त सती,नए संपदा अधिकारी के रूप में नियुक्त"
एक टिप्पणी भेजें