-->
खाद कारखाना के पूर्व कर्मी एवं यूनियन नेता बीएल राय का निधन

खाद कारखाना के पूर्व कर्मी एवं यूनियन नेता बीएल राय का निधन

सिंदरी: खाद कारखाना एफसीआईएल सिंदरी से वीएसएस में रिटायर्ड कर्मी सह भारतीय उर्वरक श्रमिक मंच सिंदरी के सह मंत्री बीएल राय का आकस्मिक निधन सोमवार की सुबह करीब 8 बजे उनके पैतृक घर पर हो गया। स्व बीएल राय के पुत्र जीतू ने पटना से बताया की आज सुबह में पौत्र को स्कूल भी भेजे। सब ठीक था। मैं भीं ड्यूटी चला गया था तो मां का फोन मिला की ऐसी घटना हो गई। वे किडनी रोग से पीड़ित थे।

उनके निधन की खबर पाकर सिंदरी में शोक की लहर दौड़ गई।

उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शंकर पाण्डेय, एके दूबे, आरएन कुमार, आरएनपी सिंह, मिथिलेश कुमार मिश्र,आरबी पांडेय, सीडी प्रसाद, केपी यादव, पन्नू लाल यादव, तारकेश्वर यादव, एसके झा, आलोक बनर्जी, अशोक प्रसाद, अरविन्द पाठक,सेवा सिंह, उमा शंकर सिंह सुनील कुमार सिन्हा, आरसी प्रसाद, डीएन श्रीवास्तव सहित दर्जनों ने उनकी आत्मा की शान्ति एवं उनके शोक संतप्त परिवार को हिम्मत प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से किया है।

0 Response to "खाद कारखाना के पूर्व कर्मी एवं यूनियन नेता बीएल राय का निधन"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4