-->
मृतक सखी मण्डल की सदस्य के परिवार को सीएलएफ भलमारा के द्वारा 20,000 का चेक दिया गया

मृतक सखी मण्डल की सदस्य के परिवार को सीएलएफ भलमारा के द्वारा 20,000 का चेक दिया गया


बालेश्वर प्रसाद महतो,नावाडीह संवाददाता 

नावाडीह प्रखंड के  चपरी  पंचायत अंतर्गत मुंगो की सखी मण्डल की सदस्य नागेश्वरी देवी के देहांत होने पर उनके परिवार को बीमा सहायता कोष से  सी.एल.एफ भलमारा के द्वारा 20,000 का चेक शनिवार को चपरी मुखिया आरती देवी, बीएपी लीलावती देवी,आईपीआरपी बसंत कुमार के द्वारा  दिया गया ।मौके पर मुखिया आरती देवी ने बताया की नागेश्वरी देवी पति बिहारी महतो का निधन 11 मई को बैल के मारने से हो गयी थी,जिसके सहयोग को लें सी.एल.एफ भलमारा के द्वारा  श्राद्धक्रम के लिए 20,000 का चेक दिया गया जिसे ब्याज रहित बीमा का पैसा मिलने पर वापस करना हैं ।मौके पर कलस्टर पदाधिकारी मीरा देवी,सुनीता देवी गायत्री देवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

0 Response to "मृतक सखी मण्डल की सदस्य के परिवार को सीएलएफ भलमारा के द्वारा 20,000 का चेक दिया गया"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4