-->
आजसू ने  प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक ।

आजसू ने प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक ।


बालेश्वर प्रसाद महतो

नावाडीह प्रखंड अंतर्गत सदर पंचायत सचिवालय में आजसू पार्टी के प्रखंड कमिटी की बैठक रखी गई।जिसकी 
अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मिस्री लाल महतो एवम संचालन भागीरथ महतो ने  किया । जिला अध्यक्ष सचिन कुमार महतो ने 
चूल्हा प्रभारी ,ग्राम प्रभारी तथा पंचायत प्रभारी एवम् संगठन को मजबूती को लेकर विस्तार पूर्वक जनकारी दी साथ ही कहा कि विधान सभा उपचुनाव में पार्टी या गठबंधन की और से जिन्हे भी प्रत्याशी बनाया जायेगा एक मत होकर सभी कार्यकर्त्ता उन्हे जिताने का हर संभव प्रयास करेगें।डूमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी ने कहा कि आसन डूमरी विधानसभा उप चुनाव को देखते हुए संगठन को मजबूत करने की आवश्कता है उन्होने कार्यकर्ताओं से आपसी टिक्का टिप्पणी करने से परहेज करने को कहा। 
पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए 
नावाडीह प्रखंड को 8 जॉन में बांटा गया और प्रत्येक जॉन के लिए 2-2 प्रभारी मनोनित किए गए,जिसमे प्रत्येक जॉन में 3 - 3 पंचायत की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में सांसद प्रतिनिधी सुरेश महतो,कमरुद्दीन अंसारी,कालेश्वर सिंह, जगरनाथ कु महतो,दीपू अग्रवाल,धानेश्वर ठाकुर, मोहन महतो ने अपने अपने विचार रखें ।
मौके पर केंद्रीय सचिव प्रोफेसर अलाउद्दीन अंसारी ,केंद्रीय सचिव सह प्रखण्ड प्रभारी नवीन कुमार महतो,केंद्रीय मुख्यालय सचिव टिकैत कुमार महतो, केंद्रीय सचिव बैजनाथ महतो,जिला संयुक्त सचिव अर्जून महतो, जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व प्रमुख मोहन महतो,बॉबी पटेल,दीपक कुमार महतो,महीला नेत्री सह पंसस गीता देवी,साजिया अंजुम,बासुदेव महतो आदि मौजूद रहे।

0 Response to "आजसू ने प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक ।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4