-->
मोहलबनी घाट पर हुआ एसएसपी संजीव कुमार की माता शकुंतला मेहता का अंतिम संस्कार

मोहलबनी घाट पर हुआ एसएसपी संजीव कुमार की माता शकुंतला मेहता का अंतिम संस्कार

रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़
धनबाद: शुक्रवार को मोहलबनी घाट पर एसएसपी संजीव कुमार की माता शकुंतला मेहता का अंतिम संस्कार हुआ।इससे पूर्व एसएसपी आवास पर अंतिम दर्शन करने को लेकर जिला के आला अधिकारियों एवं शहर के गणमान्य लोगों का ताँता लगा रहा।उपायुक्त संदीप कुमार सहित पुलिस के वरीय अधिकारियों में सिटी एसपी रिष्मा रमेशन, डीएसपी विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा, डीएसपी -1 अमर कुमार पांडेय, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी, समाजसेवी, बुद्धिजीवी, प्रमुख गणमान्य लोग शव यात्रा में शामिल हुए।
वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार की माता शकुंतला मेहता का गुरुवार 11 मई को 3 बजे अपराह्न में निधन हो गया। वह काफी दिनों से बीमार थी और उनका इलाज स्थानीय जालान हॉस्पिटल में चल रहा था।वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं।हजारीबाग निवासी शकुंतला मेहता के पति प्रदीप कुमार का निधन पहले ही हो चुकी है।उनके दो पुत्रों में एक धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार हैं, जबकि दूसरे पुत्र रवि प्रकाश ने अपना व्यवसाय संभाल रखा है।

0 Response to "मोहलबनी घाट पर हुआ एसएसपी संजीव कुमार की माता शकुंतला मेहता का अंतिम संस्कार"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4