धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार को मातृशोक, सांत्वना देने पहुंचे उपायुक्त सहित जिले के वरीय पदाधिकारी
गुरुवार, 11 मई 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़
धनबाद । धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार की माता जी शकुंतला मेहता 72 साल की उम्र में गुरुवार 11 मई को अंतिम सांस ली। वही बताया गया की स्व शुकुंतला मेहता को अचानक बैचैनी हुई त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे एसएसपी आवास के नजदीक जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया इलाज जलान हॉस्पिटल में चला , लेकिन बचाई नहीं जा सकती और उन्होंने शरीर त्याग दिया। स्व. शुकुंतला मेहता हजारीबाग की रहने वाली थी। उनके पति स्व प्रदीप कुमार का पूर्व में ही निधन हो गया था। उनके दो पुत्र हैं एक धनबाद के एसएसपी और एक व्यवसाय करते है। बड़े पुत्र एसएसपी संजीव कुमार हैं और छोटे पुत्र रवि प्रकाश हैं । एसएसपी संजीव कुमार की माता शुकुंतला मेहता अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं। धनबाद एसएसपी आवास में शकुंतला मेहता के निधन होने की सूचना मिलते ही उपयुक्त संदीप कुमार सहित पुलिस के वरीय अधिकारी एसएसपी आवास पर आने जाने का तांता लगा रहा. वही सिटी एसपी रिशमा रमेशन, डीएपी विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा, डीएसपी -1 अमर कुमार पांडेय, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार के साथ कई पुलिस अधिकारी और अन्य लोग मौजूद थे.स्व.शकुंतला मेहता का दाह संस्कार शुक्रवार 12 मई को प्रातः मोहलबनी घाट पर होगा।
0 Response to "धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार को मातृशोक, सांत्वना देने पहुंचे उपायुक्त सहित जिले के वरीय पदाधिकारी"
एक टिप्पणी भेजें