अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई तो जिले भर में होगी रिपोर्टिंग का कार्य बंद,शिक्षक लगाएंगे काला बिल्ला
रविवार, 14 मई 2023
Comment
पाकुड़ । बीते दिवस विद्यालय में प्रवेश कर असामाजिक तत्वों द्वारा शिक्षकों पर हुए प्रहार से जिले भर के शिक्षक मैं घर नाराजगी देखी जा रही है। जगह-जगह विद्यालयों में बैठक कर इस कुकृत्य घटना की निंदा प्रस्ताव पारित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन से अनुरोध किया जा रहा है। उमवि इस्लामपुर के शिक्षक विनय कुमार के साथ मारपीट के विरोध में शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक मवि धनुषपूजा में मिथिलेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से उमवि इस्लामपुर के शिक्षक विनय कुमार के साथ घटी घटना पर रोष व्यक्त किया गया। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रशासन को तीन दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है ।अगर तीन दिनों के अंदर अभियुक्तों कि गिरफ्तारी नहीं होती है तो सभी शिक्षक किसी भी तरह का रिपोर्टिंग कार्य नहीं करेंगे । साथ ही काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज करेंगे। इसके बाद बुधवार को फिर से संघर्ष मोर्चा की बैठक कर सड़क पर उतरकर आंदोलन करने का निर्णय लिया जाएगा।मिथिलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि पुलिस अविलंब दोषियों को गिरफतार करे। वहीं शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। इस घटनाक्रम से शैक्षणिक व्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा। अगर तीन दिनों के अंदर अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो पाकुड़ जिले के शिक्षक सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
मौके पर मिथिलेश कुमार सिन्हा, प्रदीप मालाकार, कृष्ण कमल दूबे,मुसर्रफ हुसैन, सुकुमार सिंह, सफिकुल इस्लाम, संतोष पौद्दार, बद्री रविदास,विनय कुमार, माबिया खातुन, विजय भंडारी,बिनोद कुमार सिंह, बिजय नंदन त्रिवेदी, सोमा भट्टाचार्य, सुधीर सिंह, कपूर महतो, राजन भगत, सोएब अख्तर, विजय सिंह, संदीप पाण्डेय, रियाजूद्दीन अंसारी, रंजय सिंह, रोहित मंडल, प्रेमचंद महतो,पोखन महतो, नंदकिशोर मंडल, कुलदीप महतो समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।
0 Response to "अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई तो जिले भर में होगी रिपोर्टिंग का कार्य बंद,शिक्षक लगाएंगे काला बिल्ला"
एक टिप्पणी भेजें