-->
तीन दिनों में  अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई शिक्षक उतरेंगे सड़को पर

तीन दिनों में अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई शिक्षक उतरेंगे सड़को पर



पाकुड़ । उमवि इस्लामपुर के शिक्षक विनय कुमार के साथ कथित अभिभावक द्वारा मारपीट की घटना से शिक्षकों में  गहरा रोष  व्याप्त है । घटना के विरोध में झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ कि एक बैठक जिला अध्यक्ष  एजाजुल हक की अध्यक्षता में लड्डू बाबू बगान में की गई। बैठक में उमवि इस्लामपुर के शिक्षक विनय कुमार के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट किए जाने एवं बच्चों एवं ग्रामीणों के बीच शिक्षक को कान पकड़कर उठक बैठक  कराए जाने को लेकर शिक्षकों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दोषियों को अभिलंब गिरफ्तार करने की मांग की है। शिक्षकों ने इस घटना को पाकुड़ जिले के लिए शर्मनाक कृत्य  बताया है। घटनाक्रम ना सिर्फ शिक्षक आक्रोशित हैं बल्कि पाकुड़ जिले का अभिभावक दुखी हैं।
जिला सचिव  मानिक मंडल ने कहा कि पुलिस अविलंब दोषियों को गिरफतार करे। वहीं शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। यदि शीघ्र से शीघ्र दोषी को गिरफ्तार नहीं किया गया  तो शिक्षकों का मनोबल गिरेगा वही इस तरह के सोच रखने वाले अभिभावकों का मन बढ़ेगा, इस घटनाक्रम से शैक्षणिक व्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा। अगर तीन दिनों के अंदर अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो पाकुड़ जिले के शिक्षक सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
जिला कोषाध्यक्ष नसीम अहमद ने कहा कि इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण है हमारे जिले के लिए। अविलंब दोषियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए‌ मौके परजिला अध्यक्ष  एजाजुल हक सचिव मानिक मंडल कोषाध्यक्ष नसीम अहमद ,जिला मिडिया प्रभारी  केताबुल शेख ,सेताबुद्दीन शेख,आलिम शेख,साईदुर रहमान,माबिया खातुन हालिम शेख अन्य मौजूद थे।

0 Response to "तीन दिनों में अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई शिक्षक उतरेंगे सड़को पर"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4