आनंद मार्ग प्ले स्कूल पोंची में महात्मा बुद्ध जन्म उत्सव व आनंद मार्ग के गुरु श्री श्री आनंदमूर्ति जी के जन्म उत्सव पूरे धूमधाम से मनाया गया।
शनिवार, 6 मई 2023
Comment
संवाददाता-: विशेष सूत्र सतबरवा पलामू
पलामू सतबरवा: दिनांक 5/05/023 स्थान किड्स आनन्दमार्ग प्ले स्कूल पोंची सतबरवा में महात्मा बुद्ध जन्म उत्सव व आनंद मार्ग के गुरु श्री श्री आनंदमूर्ति जी के जन्म उत्सव पूरे धूमधाम से मनाया गया। जहां पर आनंद मार्ग स्कूल के बच्चे, अभिभावक,शिक्षक तथा विद्यालय के समस्त परिवार तथा आनंदमार्गीगण मिलजुल कर हर्षोल्लास के साथ आनंदपूर्णिमा मनाए। वही नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। व बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता कराया गया। तथा पारितोषिक वितरण किया गया।साथ ही साथ इस अवसर पर महात्मा बुद्ध की जयंती भी मनाई गई। जहां पर सबसे पहले प्रातः 06 बजकर 07 मिनट पर आनंदमार्गियों के द्वारा आनंदमार्ग के गुरु *श्री श्री आनंदमूर्ति जी* का जन्मोत्सव मनाया गया तथा गुरु के द्वारा गाये *अमृत-वाणी* का श्रवण किया गया। तद्पश्चात किड्स आनंदमार्ग प्ले स्कूल पोंची के संस्थापक सेवानिवृत्त वयोवृद्ध शिक्षक ने आनन्द -वाणी का व्याख्या करते अनुपालन का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि श्री श्री आनंदमूर्ति जी इस सदी के तारकब्रह्म हैं जो शिव और कृष्ण के बाद तीसरा तारकब्रह्म, जिन्होंने इस कलियुग में खतरे में पड़ रहे मानवता के उद्धार के लिए आर्थिक सामाजिक राजनीतिक सांस्कृतिक दर्शन *प्रउत* (प्रगतिशील उपयोग तत्व) का प्रतिपादन किया। आध्यात्मिक जगत में मौजूद ढोंग,आडंबर,पाखंड इत्यादि खत्म करने के लिए पहले से मौजूद राजयोग से भी सुपर *राजाधिराज योग* का प्रतिपादन किया। वहीं बुद्धि की मुक्ति के लिए नव्यमानवतावादी शिक्षा नीति प्रदान किया जिसके तहत जगह-जगह पर आनंदमार्ग स्कूल चल रहे हैं। उसी कड़ी में किड्स आनंदमार्ग प्ले स्कूल पोंची की शुरुआत की गई मानवता के लिए AMURT(ANANDAM'ARGA UNIVERSAL RELIEF TEAM)का गठन किया गया,जो दुनिया में हो रहे प्राकृतिक तथा मानवसृजित आपदाओं में सतत् नि: स्वार्थ सेवा प्रदान कर रहे है।आनंदमार्ग स्कूल पोंची में स्थापित। *आभा सेवासदन* उसी का एक उदाहरण है। कुल मिलाकर श्री श्री आनंदमूर्ति जी के अवदानों की व्याख्या जितना अधिक किया जाए कम ही होगा। वहीं दूसरी ओर 09 बजे सुबह से महात्मा बुद्ध जयंती प्रारंभ हुआ जिसमें अमरेश कुमार (DCO)के द्वारा प्रस्तुत आरती गीत के साथ बुद्ध की आरती की गई ।इस अवसर पर महात्मा बुद्ध के द्वारा दी गई शिक्षा सम्यक ज्ञान की परिचर्चा में लोगों ने भाग लिया अमरेश कुमार (DCO)ने कहा कि सम्यक ज्ञान का तात्पर्य है ,ऐसा ज्ञान जिसके द्वारा एक व्यक्ति शरीर से पूर्ण स्वस्थ, मन से इतना मजबूत हो कि हर मुश्किल की सामने धैर्यपूर्वक कर सके।सबका भलाई करते हुए निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होता रहे। अपने-आप से अधिक दूसरे के आनन्द के लिए काम करे। आध्यात्मिक जगत में पाखंड, आडंबर, ढोंग आदि से दूर रहकर मोक्ष की राह में अग्रसर होता रहे उन्होंने कहा कि किड्स आनंदमार्ग प्ले स्कूल महात्मा बुद्ध के सम्यक ज्ञान तथा श्री श्री आनंदमूर्ति जी के नव्यमानवतावादी शिक्षा नीति पर आधारित शिक्षा प्रदान करता है,जिसका एक झलक आज आप सब को दिखाया गया जहां पर मुख्य अतिथि पोंची पंचायत मुखिया गिरवर राम ने महात्मा बुद्ध के महिमा पर प्रकाश डाला तथा स्कूल के उत्तरोत्तर प्रगति का कामना किया। वही स्कूल के संस्थापक तथा डायरेक्टर श्री रामलखन सिंह (सेवानिवृत्त शिक्षक) धन्यवाद ज्ञापन किया।मंच संचालन श्री मनोज कुमार (शिक्षक) ने किया। मौके पर अमरेश कुमार (DCO),सतीश कुमार, पन्नालाल, संतुलाल, हिरामन जी(उपभुक्तिप्रमुख), चंद्रेश्वर जी , सीताराम जी, विष्णु देव जी,पूजा मैडम, चांदनी चंद्रण ,कृष्णा जी, धर्मशीला देवी ,राकेश तथा काफी, राजीव जी(शिक्षक) समाजसेवी सतीश सिंह चेरो के साथ-साथ भारी संख्या में अभिभावक गण उपस्थित थे।
0 Response to "आनंद मार्ग प्ले स्कूल पोंची में महात्मा बुद्ध जन्म उत्सव व आनंद मार्ग के गुरु श्री श्री आनंदमूर्ति जी के जन्म उत्सव पूरे धूमधाम से मनाया गया। "
एक टिप्पणी भेजें