पुतला दहन पर कांग्रेसजनों की प्रतिक्रिया
शुक्रवार, 5 मई 2023
Comment
धनबाद: शुक्रवार को धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता द्वय सतपाल सिंह ब्रोका एवं जावेद रजा ने संयुक्त रूप से प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर कहा कि गुड्डू शेख एवं उनके समर्थकों के द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर धनबाद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह का पुतला दहन किया जाना निंदनीय है.इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं. शेख गुड्डू ना ही कांग्रेस पार्टी में है और न ही वह कोई पदाधिकारी है,पार्टी उनकी ऊलूल-जुलूल बयानो से कोई वास्ता नहीं रखती.ऐसे लोग भाजपा मानसिकता के लोग है.ऐसे लोग कतई कांग्रेसी नहीं हो सकते।कांग्रेस पार्टी गांधी जी के विचारधारा एवं संगठन के संविधान के अनुरुप चलती है.धनबाद जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर विपक्ष के लोग घबरा गए हैं.जिसके कारण यह कुकृत्य रचा गया है। कतरास नगर अध्यक्ष रंजीत पांडे ने कहा कि शेख गुडडु न हीं कांग्रेस पार्टी में है और न ही पार्टी से इनका कोई सरोकार है. ऐसे लोग जो उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की सराहना करता हो वैसे मानसिकता के लोग कांग्रेस पार्टी के नहीं हो सकते हैं उनका यह कृत्य सस्ता लोकप्रियता हासिल करना है ऐसे लोग सचेत नहीं होते हैं तो कांग्रेस पार्टी उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी।
गोपाल कृष्णा चौधरी
जिला अध्यक्ष
छात्र कांग्रेस,धनबाद ने भी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि रणधीर वर्मा चौक पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष का पुतला दहन कर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष का विरोध किया जाना यह दर्शाता है कि भाजपा नेताओं का जमीन हिल रहा है,इस बार धनबाद की जनता ने कांग्रेस को लाने का मन बनाया है.पूरा कोयलांचल जानता है कि शेख गुड्डू कोयले के अवैध धंधे में संलिप्त है और पार्टी के नाम का दुरुपयोग करते हैं, यह व्यक्ति कभी कांग्रेस के कार्यक्रम में नहीं दिखा वह व्यक्ति आज कांग्रेस के बैनर पर कांग्रेस का ही विरोध कर रहा है, इन बातों को लेकर आलाकमान को अवगत करा दिया गया है तथा इस व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है, कोई भी व्यक्ति कांग्रेस का नाम बदनाम करेगा तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.
0 Response to "पुतला दहन पर कांग्रेसजनों की प्रतिक्रिया"
एक टिप्पणी भेजें