-->
सीएनआई ईसाई समुदाय ने मनाया मातृ दिवस

सीएनआई ईसाई समुदाय ने मनाया मातृ दिवस


*मातृत्व संसार के लिए एक वरदान है -रूचि कुजुर।*

भानुमित्र संवाददाता।

हज़ारीबाग़ सीएनआई संत स्टीफन गिरजाघर, नया बस स्टैंड के पास सीएनआई महिला समिति और ईसाई समुदाय द्वारा मातृ दिवस (मदर्स डे)सह एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि रूचि कुजुर,सदस्य झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, झारखण्ड सरकार, मुख्य वक्ता पुरोहित ग्लोरिया डहँगा, अन्य अतिथि के रूप में पल्ली पुरोहित मनोज नाग,पुरोहित अरुण बरवा, पु अनिल जोजो,डिक्कन डा बिमल रेवेन, महिला समिति अध्यक्ष सरिता नाग उपस्थित थे। मदर्स डे का शुभारम्भ अहले सुबह मिस्सा पूजा के साथ सम्पन्न हुआ मिस्सा पूजा के बाद बच्चों ने माताओं को मदर्स डे का गीत गा कर और फूल देकर शुभकामनायें दिया।रूचि कुजुर ने अपने सन्देश में कहा की मातृत्व संसार के लिए वरदान है और इस वरदान को संजो कर रखने की आवश्यकता माताएँ मातृत्व के ताकत से परिवार और समाज को नई दिशा दे सकती है।मातृ दिवस के अवसर पर अनीषा होरो, अलीशान होरो, अमिता खलखो, अर्पिता सुरीन के नेतृत्व में डीसीवाईएम ने माताओं के लिए गीत गाया, क्विज प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता आयोजित किया गया।साथ में सबसे बुजुर्ग माताओं नोयल जेम्स, मतील्डा मरांडी, श्रीमती प्रबल, सुशीला मसीही, नॉमिता को सम्मानित किया गया और केक काटा गया।प्रतियोगिता में विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।मंच संचालन सरिता नाग ने किया। अंत में पल्ली पुरोहित ने माताओं के अच्छे स्वास्थ्य और सुंदर भविष्य लिए प्रार्थना किया और आशीर्वाद दिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सुषमा नाग, नलिनी रॉय, अल्का रेवेन, सी पन्ना, अर्चना धान, बिमला, इनज्योति कोंगाडी अपना सहयोग दिया।

0 Response to "सीएनआई ईसाई समुदाय ने मनाया मातृ दिवस"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4