-->
संथाली फ़िल्म स्टार रवि हांसदा और सुपर संथाली जगत के सीनियर कॉमेडियन विक्रम मरांडी व जटाया तरु सोमरा सोरन का होगा कार्यक्रम

संथाली फ़िल्म स्टार रवि हांसदा और सुपर संथाली जगत के सीनियर कॉमेडियन विक्रम मरांडी व जटाया तरु सोमरा सोरन का होगा कार्यक्रम



भानुमित्र संवाददाता।

हज़ारीबाग़ जिले प्रखंड टाटीझरिया बेडम पंचायत आँगो थाना क्षेत्र के जोभी सिमरा फुटबॉल मैदान में 20/05/2023 को रात्रि संथाली ड्रामा जोभी सिमरा के कमेटी द्वरा आयोजन किया जा रहा है जिसमें संथाली फ़िल्म के सुपर स्टार रवि हांसदा व संथाली फ़िल्म के कॉमेडियन विक्रम मरण्डी सोमरा सोरेन सहित संथाली फ़िल्म के कई कलाकार उपस्थित रहेंगें 10:30 रात से लेकर पूरी नाईट धमका चलेगा इस प्रोग्राम को देखेने के लिए सभी दर्शकों के लिए आपने मन पसंद टिकट का व्यवस्था किया गया है। जैसे कि चेयर में 100/-₹ और V.I.P चेयर ।के 120/-₹ मात्र रखा गया है। साथ मे पूरी नाईट दर्शकों को संथाली ड्रामा में फ़िल्म कलाकार द्वरा इंटरटेनमेंट किया जाएगा। साथ ही प्रोग्राम को देखने के लिए दूर दराज से आने वाले लोगो के लिए (google maps) के जरिए भी आ सकते हैं और प्रोग्राम का आनंद ले सकते हैं। प्रोग्राम में जाने के लिए रास्ता दारू जबरा से 6 किलोमीटर दक्षिणा की ओर 📍और हज़ारीबाग़ कॉलेज मोड़ से पूरब की ओर चुरचू ब्लॉक 16 किलोमीटर चुरचू ब्लॉक से उत्तर की ओर 10 किलोमीटर आँगो आँगो से 1 किलोमीटर चरही हत्यारी से आंगो 25 किलोमीटर आंगो से जोभी सिमरा 1 किलोमीटर किसी तरह प्रोग्राम देखने आने वाले लोग को रास्ता के लिए +919110936158,+919905634951 संपर्क करे।

0 Response to "संथाली फ़िल्म स्टार रवि हांसदा और सुपर संथाली जगत के सीनियर कॉमेडियन विक्रम मरांडी व जटाया तरु सोमरा सोरन का होगा कार्यक्रम"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4