-->
यू बी आई डीजीएमएस शाखा में नेक्सा फ्रंक्स का लॉन्चिंग

यू बी आई डीजीएमएस शाखा में नेक्सा फ्रंक्स का लॉन्चिंग

संजय चौरसिया,,🖋️
धनबाद: यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के डीजीएमएस शाखा धनबाद के कैंपस में मारुती सुजुकी, नेक्सा की नई कार फ्रंक्स का लॉन्चिंग किया गया।
नेक्सा के रिलेशनशिप मेनेजर सैकत सरकार ने सभी बैंक पदाधिकारियों को बारी-बारी से बुके देकर सम्मानित किया, तत्पश्चात फ्रंक्स गाड़ी को अनावरण किया गया। साथ ही केक काटकर फ्रंक्स कि लॉन्चिंग सेरेमनी मनाया गया।
लॉन्चिंग कार्यक्रम में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख मुकेश कुमार सिंह , डिप्टी क्षेत्र प्रमुख बी.के. सिंह, शाखा प्रबंधक अरविन्द कुमार सिंह, मार्केटिंग हेड अमीषा दास, रिलाएबल इंडस्ट्रीज नेक्सा धनबाद सीनियर रिलेशनशिप मेनेजर सैकत सरकार, मनोज किस्कु, मृत्युंजय,और सज्जाद अंसारी उपास्थित थे।

0 Response to "यू बी आई डीजीएमएस शाखा में नेक्सा फ्रंक्स का लॉन्चिंग"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4