-->
उरेज गांव में मंडा पूजा को लेकर बैठक , रमन गंझु अध्यक्ष चुने गए।

उरेज गांव में मंडा पूजा को लेकर बैठक , रमन गंझु अध्यक्ष चुने गए।



बड़कागांव / संवाददाता
प्रदीप कुमार


बड़कागांव  : प्रखंड के  आंगो पंचायत अंतर्गत ग्राम ऊरेज गांव में बनस मंडा पूजा को लेकर ग्रामीणों की विशेष बैठक पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि कोलेश्वर गंझू की अध्यक्षता में किया गया।बैठक मंडा पूजा को लेकर लोगों ने अपनी अपनी व्यक्त की धूमधाम से 28 मई को मनाने का निर्णय लिया गया।पूजा को बेहतर ढंग से संचालन को लेकर कमेटी का गठन किया गया।बैठक में सर्वसम्मति से रमन गंझू  को अध्यक्ष व जागेश्वर गंझू को सचिव चुना गया।वहीं कोलेश्वर गंझु को संरक्षक बनाया गया।बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित मंडा पूजा के संरक्षक कालेश्वर गंझू,एतवा गंझू श्याम, कुमार रंजन , कृष्णा गंझू,जयनंदन गंझू , गोवर्धन गंझू , महेश महतो, शिवनाथ गंझु, रीजन मांझी, एतवा बेसरा, देव राम मांझी ,मोनू राम मांझी ,विशाल कुमार, बुधराम गंझू , रविंद्र गंझू , मंजर गंझू , बरतू गंझू ,  दिनेश गंझू , पचल गंझू ,  तेतर गंझू ,दिनेश करमाली , छोटा मुंडा ,शिबू मुंडा एवं उमेश गंझू सहित समिति के सभी लोग  उपस्थित थे।

0 Response to "उरेज गांव में मंडा पूजा को लेकर बैठक , रमन गंझु अध्यक्ष चुने गए।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4