बीआईटी सिंदरी के रासायनिक प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा कम्प्यूटेशनल फ्लूइड डायनामिक्स (सीएफडी) पर आयोजित कार्यशाला सोमवार से शुरू हुई।
सोमवार, 15 मई 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़
सिंदरी: बी. आई. टी सिंदरी के रसायन प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा आयोजित कंप्यूटेशनल फ्लूइड डायनामिक्स (CFD) के ऊपर वर्कशॉप का शुभारंभ सोमवार को हुआ। सप्ताह भर चलने वाले इस वर्कशॉप का आगाज दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। पहले दिन वर्कशॉप के कन्वेनर डॉ. अशोक कुमार बरनवाल ने अतिथियों का स्वागत किया और वर्कशॉप के विषय पर भाषण दिया। डिपार्टमेंट के H.O.D. डॉ. अमित कुमार गुप्ता ने कार्यशाला के विषय और अन्य विवरणों से परिचय कराया। कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. डी.के.सिंह ने सबको संबोधित किया। वर्कशॉप संयोजक डॉ. निरुपमा प्रसाद ने सभी गणमान्य लोगों का अभिवादन किया। इस वर्कशॉप का आयोजन संख्यासूत्र लैब, बेंगलुरू के सहयोग से किया जा रहा है। सभी माननीय तथा गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में अतिथि वक्ता संख्यासूत्र लैब, बेंगलुरू के निशांत सोनी ने सीएफडी की बुनियादी बातों, वास्तविक जीवन के परिदृश्यों में इसके अनुप्रयोगों और उद्योग में इसके महत्व पर व्यावहारिक बातचीत की। उन्होंने वैज्ञानिक कंप्यूटिंग के लिए पायथन लैंग्वेज का परिचय कराया। उन्होंने चाय के ब्रेक के बाद पीडीई के संख्यात्मक समाधान पर व्याख्यान दिया। यह कार्यशाला प्रतिभागियों के लिए नए टेक्नोलॉजी से अपने आप को परिचिचित करने का एक सुनहरा अवसर है। वर्कशॉप का आयोजन को-कन्वेनर, डॉ. दिवाकर पांडे एवम संयोजक, डॉ. निरुपमा प्रसाद और डॉ.सी. वी. रघुनाथ की देख-रेख में हुआ। मौके पर प्रोडक्शन इंजीनियरिंग विभाग के एच.ओ.डी. डॉ. प्रकाश कुमार, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के एच.ओ.डी. डॉ. मनोज कुमार, रसायन प्रौद्योगिकी विभाग के प्रोफेसर डॉ.अमर कुमार एवम प्रोफेसर अजय उरांव मौजूद थे।
0 Response to "बीआईटी सिंदरी के रासायनिक प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा कम्प्यूटेशनल फ्लूइड डायनामिक्स (सीएफडी) पर आयोजित कार्यशाला सोमवार से शुरू हुई।"
एक टिप्पणी भेजें