-->
वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना'

वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना'

रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़
धनबाद दिनांक : 15.05.2023
धनबाद मंडल द्वारा एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत स्थानीय उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 11 स्टेशनों पर मामूली दर, ₹1000 प्रति 15 दिन पर स्टाल उपलब्ध कराए जा रहे हैं I इन स्टेशनों के नाम हैं -धनबाद, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, बरकाकाना, टोरी लातेहार डाल्टनगंज रेणुकूट चोपन एवं सिंगरौली I स्थानीय उत्पादों जैसे - हैंडीक्राफ्ट उत्पाद, हैंडलूम एवं कपड़े के उत्पाद, पारंपरिक वस्त्र, स्थानीय कृषि उत्पाद एवं उससे बने हुए सामान, मोटा अनाज एवं उससे बने हुए सामान, इत्यादिI स्टॉल लेने के इच्छुक व्यक्ति संबंधित स्टेशन के स्टेशन मैनेजर या वाणिज्य यातायात निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं और अपने उत्पादों को दूर-दूर तक फैलाने के इस सुअवसर का लाभ उठा सकते हैंI

0 Response to "वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना'"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4