-->
सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निगम की महत्वपुर्ण कड़ी : अविनाश कुमार, CMD/ उपभोक्ताओं को ना हो कोई परेशानी, ट्रेनिंग से सीखे और अच्छे से कार्य कर निगम को बेहतर बनायें: मनीष कुमार, डायरेक्टर

सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निगम की महत्वपुर्ण कड़ी : अविनाश कुमार, CMD/ उपभोक्ताओं को ना हो कोई परेशानी, ट्रेनिंग से सीखे और अच्छे से कार्य कर निगम को बेहतर बनायें: मनीष कुमार, डायरेक्टर

रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़
धनबाद: रांची मै अविनाश कुमार, प्रबंध निदेशक के निर्देशानुसार  मनीष कुमार , निदेशक (वाणिज्य एवं ऊर्जा लेखा) , झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की अगुवाई में आज झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के द्वारा प्रोजेक्ट बिल्डिंग सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण शिविर सह ऊर्जा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया | 
ऊर्जा दिवस कार्यक्रम में  के के वर्मा (निदेशक-वितरण एवं परियोजना),  टी कुल्लू (निदेशक-लेखा),  सुनील दत्त खाखा (निदेशक-मानव संसाधन),  सुधीर कुमार (कार्यकारी निदेशक-परियोजना),  अरविन्द कुमार, (कार्यकारी निदेशक-वाणिज्य एवं राजस्व) , मुख्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यालयों के महाप्रबंधक एवं उपमहाप्रबंधक के साथ साथ EEE, AEE आदि मौजूद रहें |
कार्यक्रम की शुरुआत  निदेशक  मनीष कुमार एवं अन्य मंचासीन अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया, उसके बाद प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें निम्नलिखित अधिकारियों ने मौजूद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अपने अनुभव साझा किये :
• संजय सिंह (महाप्रबंधक-आई टी ) -  स्मार्ट मीटरिंग कार्य की वर्तमान प्रगति एवं लक्ष्य ;
• गौतम मुख़र्जी (उप-महाप्रबंधक- एपीटी) - वन टाइम सेटेलमेंट योजना का सफल क्रियान्वयन पर परिचर्चा;
• धनञ्जय कुमार (महाप्रबंधक- एपीटी)- बिजली चोरी रोकथाम की समस्यायें एवं समाधान
• ऋषि नंदन (महाप्रबंधक- वाणिज्य) एवं  अनीता प्रसाद (उप-महाप्रबंधक- टैरिफ)-विद्युत् क्रय एवं फोरकास्टिंग की वर्तमान समस्याएँ एवं रेगुलेशन      
• अरविन्द कुमार (कार्यकारी निदेशक - वाणिज्य एवं राजस्व): राजस्व समाहरण की समस्याएं एवं समाधान
• शुभंकर झा (महाप्रबंधक-राजस्व) एवं  अमित शर्मा (वरीय प्रबंधक-आई टी): एनर्जी पेमेंट एप्लीकेशन एवं सेल्फ बिलिंग टावर एप्लीकेशन की ट्रेनिंग 
• अंजना शुक्ला दास (उपमहाप्रबंधक-राजस्व) एवं  रवि शंकर (वरीय प्रबंधक-स्पेशल लीगल सेल): कोर्ट केसेस सम्बंधित वर्तमान समस्या एवं समाधान 
• आर के अग्रवाल (महाप्रबंधक-लेखा)- निगम की वित्तीय समस्या एवं समाधान
प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्रीय अधिकारियों की समस्याओं पर भी चर्चा की गयी एवं ऊर्जा क्वीज़ का भी आयोजन किया गया एवं विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया | कार्यशाला में मौजूद अधिकारियों ने अपने अनुभवों को भी सबके साथ साझा किया |
सभी अधिकारियों ने कहा कि विभाग के द्वारा पहली बार इस तरह का आयोजन कर हमें सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है , जिससे हम सभी काफी गौरन्वित महसूस कर रहें हैं एवं लोगों में एक नई ऊर्जा का संचार हो रहा है | इस तरह के आयोजनों से हमें आगे भी पूरी मेहनत से कार्य करने की ऊर्जा मिलती है और ऐसा सिर्फ निदेशक मनीष कुमार के कारण ही संभव हो पाया है |
कार्यशाला में आये सभी अधिकारियों ने कहा कि विगत कुछ महीनों से  निदेशक  कुमार के नेतृत्व में  हम सभी दिन रात मेहनत कर विभाग की छवि बदलने एवं लोगों तक गुणवत्ता पूर्ण बिजली पहुँचाने हेतु कार्य कर रहें हैं |
 अविनाश कुमार ने कार्यक्रम में पहुँच कर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उत्साह वर्द्धन करते हुए एंटी पावर थेफ़्ट अप्लीकेशन , सेल्फ बिलिंग टावर अप्लीकेशन , ओटीएस अप्लीकेशन का अनावरण किया | 
 अविनाश कुमार ने विभाग की पत्रिका PRAGATI का लोकार्पण करते हुए कहा कि विभाग का लक्ष्य हर घर तक 24X7 गुणवत्ता पूर्ण बिजली पहुँचाना है, इसके लिए सभी लोग विगत कुछ दिनों से पूरी तन्मयता से कार्य कर रहे हैं जिससे विभाग की छवि धीरे धीरे बदल रही है | 
अविनाश कुमार ने कहा कि लाइनमैन से लेकर महाप्रबंधक तक विभाग की महत्वपूर्ण कड़ी हैं , सभी को एक परिवार की तरह कार्य करते हुए लोगों तक बिना किसी समस्या के गुणवत्ता पूर्ण बिजली पहुँचानी हैं | राजस्व संग्रह पर जोर देते हुए श्री कुमार ने कहा कि राजस्व संग्रह कर ही विभाग को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है और इसमें सभी लोग काफी सक्रीय रूप से कार्य कर रहें हैं जिसके परिणाम स्वरुप राजस्व संग्रह में निगम नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है |
निदेशक कुमार ने निगम में अपने कार्यकाल के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि यदि निगम आज रिकॉर्ड राजस्व संग्रहण में 500/1000 करोड़ का आकड़ा पार कर रहा है तो यह केवल सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अथक मेहनत का परिणाम है जिन्होंने मेरी इस यात्रा में पूरी लगन से मेरा साथ दिया है |  कुमार ने कहा कि मानवबल , टेक्नोलॉजी आदि समस्यायों के बावजूद भी पूरी टीम ने निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूरा कर यह साबित किया है कि हम सभी को आगे भी और नए कीर्तिमान स्थापित करने हैं और और उसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं |
निदेशक  के के वर्मा ने बिजली विभाग में अपने 36 साल के अनुभवों को साझा कर लोगों में एक नयी ऊर्जा का संचार करते हुए कहा कि हमारे पास सीमित संसाधन होने के बावजूद भी हम निरंतर आगे बढ़ रहें है ,  वर्मा ने सौर ऊर्जा की आवश्यकता एवं लाभ पर चर्चा करते हुए सौर ऊर्जा को ऊर्जा की  वर्तमान व्यवस्था का एक बेहतर विकल्प बताया |
निदेशक मनीष कुमार ने कार्यक्रम के अंत में मुख्यालय,क्षेत्रीय कार्यालय के सभी महाप्रबंधक, उपमहाप्रबंधक, वरीय प्रबंधक, प्रबंधक सहित कार्यक्रम में आये सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया |


0 Response to "सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निगम की महत्वपुर्ण कड़ी : अविनाश कुमार, CMD/ उपभोक्ताओं को ना हो कोई परेशानी, ट्रेनिंग से सीखे और अच्छे से कार्य कर निगम को बेहतर बनायें: मनीष कुमार, डायरेक्टर"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4