युवा आंबेडकर विचार मंच ने बुध पुर्णिमा के उपलक्ष में शरबत वितरण का आयोजन किया
शुक्रवार, 5 मई 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़
सिंदरी: युवा आंबेडकर विचार मंच ने
दिनांक 5 मई 2023 को अंबेडकर चौक रोड़ाबांध में बुध पुर्णिमा के उपलक्ष में एसबीआई सिंदरी शाखा के पास शरबत वितरण का आयोजन किया और संध्या 6 बजे भगवान बुध के फोटो पर माल्यार्पण कर उनके विचारों पर चलने का और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का विचार किया विचार मंच के लोगो ने कहा हम सब भारतीयों को बहुत गर्व है की भगवान बुध का जन्म भारत में हुवा है हम अगर उनके बताए हुए रास्ता मैं चले तो भारत ही नहीं पूरे विश्व का कल्याण होगा। आयोजन मै
शिवपूजन राम भोला पासवान संकर राम युवा अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष राजेश पासवान उपाध्यक्ष राजन कुमार चंचल सचिव बुद्धन राम कोषाध्यक्ष सुभाष बावरी जितेंद्र शर्मा सुरेंद्र कुमार प्रकाश सहिश संतोष गुप्ता आकाश कुमार अजय कुमार दिनेश राम संजय राम विक्रम प्रसाद रविंद्र प्रसाद इत्यादि मौके पर मौजूद थे
0 Response to "युवा आंबेडकर विचार मंच ने बुध पुर्णिमा के उपलक्ष में शरबत वितरण का आयोजन किया"
एक टिप्पणी भेजें