-->
मन का मिलन पखवाड़ामध्यस्था के लिए मीडिएटर के पास भेजे गए 10 आवेदन

मन का मिलन पखवाड़ामध्यस्था के लिए मीडिएटर के पास भेजे गए 10 आवेदन


धनबाद:झालसा के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार धनबाद राम शर्मा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे मन का मिलन पखवाड़ा में मंगलवार को 10 आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदनों को रिसीव कर मध्यस्था के लिए मीडिएटर के पास भेजा गया।इसकी जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा निताशा बारला ने बताया कि मन का मिलन पखवाड़ा के माध्यम से मध्यस्थता केंद्र में वादी और प्रतिवादी पक्षों को एक सौहार्दपूर्ण वातावरण मुहैया कराकर दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता के आधार पर त्वरित न्याय दिलाने में सहयोग प्रदान किया जाता है। इससे वादी और प्रतिवादी दोनों ही पक्षों का समय और धन की बचत एवं आपसी संबंध मैत्रीपूर्ण रहता है। इसी लक्ष्य की पूर्ति के लिए मन का मिलन पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।
 उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में स्थित विधिक सहायता केंद्रों पर कार्यरत पैरा वैधानिक स्वयंसेवकों के द्वारा डोर टू डोर एवं डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से सुदूर ग्रामीण इलाकों में आम जनता तक मन का मिलन पखवाड़ा को लेकर का जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।मन का मिलन पखवाड़ा 14 जून 2023 तक चलेगा।

0 Response to "मन का मिलन पखवाड़ामध्यस्था के लिए मीडिएटर के पास भेजे गए 10 आवेदन"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4