-->
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रूलर मेडिकल प्रैक्टिसनर एसोसिएशन के द्वारा वृक्षारोपण एवं जागरूकता अभियान

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रूलर मेडिकल प्रैक्टिसनर एसोसिएशन के द्वारा वृक्षारोपण एवं जागरूकता अभियान


*रानीगंज*। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज रूलर मेडिकल प्रैक्टिसनर एसोसिएशन के सदस्यों के द्वारा रानीगंज के विभिन्न इलाकों में 50 से अधिक वृक्षारोपण का कार्य किया। साथ ही उन्होंने पर्यावरण पर इसके हानिकारक प्रभावों के बारे में समाज के लोगों को जागरूक करके सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए जागरूकता पैदा करने का अभियान भी चलाया। इस मौके पर स्थानीय पार्षद रूपेश यादव ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को दूर करने के लिए हमें जितना ज्यादा हो सके वृक्षारोपण करना होगा और पौधे की देखभाल का दायित्व लेना होगा। आगे उन्होंने कहां की रूलर मेडिकल प्रैक्टिसनर एसोसिएशन(आरएमपीए) के सदस्य निरंतर सामाजिक कार्यों में जुड़े हुए हैं और लोगों की चिकित्सा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अभूतपूर्व योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मनोज ताती, जिला चेयरमैन विकास राऊत, जिला सचिव शंभू यादव, समाजसेवी संजीव मोहंती सहित इलाके के कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। विकास रावत ने बताया कि पौधारोपण के साथ साथ हम लोगों ने पौधे की देखभाल का दायित्व भी लिया है। दूसरी ओर एनएसबी रोड के जगन्नाथ गार्डन में  पर्यावरण के ऊपर काम करने वाली संस्था फ्रेंड्स क्लब की तरफ से संस्था के संस्थापक अनूप सराफ एवं बबीता सराफ ने पौधा रोपण करते हुए कहा कि विगत 20 वर्षों से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते आ रहे हैं एवं व्यापक मात्रा में पौधारोपण किया है कई पौधे पेड़ का स्वरूप बन चुके हैं। वही ग्रीन क्लब के संस्थापक अध्यक्ष अनूप सराफ एवं अन्य सदस्यों ने पौधारोपण किया।

0 Response to "विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रूलर मेडिकल प्रैक्टिसनर एसोसिएशन के द्वारा वृक्षारोपण एवं जागरूकता अभियान"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4