ब्लड डोनेट मुहिम के लिए 21,000 किलोमीटर की पूरे देश में पैदल यात्रा पर निकले किरण वर्मा धनबाद पहुंचे
रविवार, 4 जून 2023
Comment
धनबाद: ब्लड डोनेट करने की मुहिम को लेकर 21,000 किलोमीटर की पैदल यात्रा पर निकले किरण वर्मा रविवार को आसनसोल होते हुए धनबाद पहुंचे।यहां पाठशाला के संस्थापक देव वर्मा ने उनका स्वागत किया।किरण वर्मा यहां धनबाद में कई लोगों से मुलाकात की और उन्हें अपनी मुहिम से अवगत कराते हुए उन्हें ब्लड डोनेट के लिए जागरूक किया। अपनी इस यात्रा के दरम्यान किरण वर्मा आईआईटी आईएसएम भी गए जहां संस्थान के छात्रों और प्रो. से मुलाकात कर अपनी मुहिम के बारे में उन्हें बताया।किरण वर्मा मूलतः दिल्ली के रहनेवाले हैं। उन्होंने 28 दिसंबर 2021 को केरल के तिरुवनंतपुरम शहर से अपनी यह पैदल यात्रा शुरू की है।अबतक डेढ़ वर्षो में इन्होने 13000 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुके हैं।किरण वर्मा ने बताया उनकी इस यात्रा का काफी ज्यादा रिस्पॉन्स देखने को मिला.देश के विभिन्न हिस्सों में 101-रक्तदान शिविर आयोजित किए.जिनके माध्यम से 22 हजार लोगों ने रक्तदान किया।इन शिविरों के अलावा इस अभियान का समर्थन करने के लिए 7000 से अधिक व्यक्तिगत रक्तदाताओं ने भारत और विदेशों में भी विभिन्न रक्त बैंकों में अपनी व्यक्तिगत क्षमता में रक्तदान किया है।किरण वर्मा बताते है कि देश भर में 5 मिलियन नए ब्लड डोनर तैयार करना इस मुहिम का मकसद है ताकि देश में ब्लड की कोई कमी न रहे। आज ब्लड की कमी के कारण देश भर में प्रतिदिन 12,000 से अधिक लोगों को रक्त नहीं मिल पाता है।इस पदयात्रा का मिशन लोगों में रक्तदान के बारे में जागरूकता फैलाना है.किरण चाहते हैं कि लोग ब्लड डोनेशन को लेकर इतने जागरूक हों कि 2025 तक समय पर ब्लड नहीं मिलने की वजह से एक भी व्यक्ति की मौत ना हो। वो कहते हैं, 'सरकार हॉस्पिटल बना सकती है। ब्लड बैंक बना सकती है, लेकिन ब्लड नहीं बना सकती। इसके लिए हमें ही आगे आना पड़ेगा।किरण वर्मा कहते हैं कि जब इस मुहिम को लेकर प्लानिंग कर रहा था और एक जिले से दूसरे जिले की दूरी को देखते हुए पूरे देश की मैपिंग की, तो पता चला कि मुझे पूरे देश की यात्रा के लिए करीब 21,000 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। किरण वर्मा रोजाना 30 से 40 किमी कि दुरी तय करते हैं। किरण वर्मा अबतक देश के 14 राज्यों की यात्रा कर चुके हैं।किरण वर्मा 21000 किमी की यात्रा पूरी कर दिल्ली में अपनी इस यात्रा को समाप्त करेंगे।किरण वर्मा एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वह सिंपली ब्लड के संस्थापक हैं ।
9 अप्रैल, 2023 को किरण वर्मा को द कपिल शर्मा शो में सुरेश रैना , दीपक चाहर , आकाश चोपड़ा , प्रियंका चौधरी, आकाशी माथुर, जया भारद्वाज के साथ आमंत्रित किया गया था।
0 Response to "ब्लड डोनेट मुहिम के लिए 21,000 किलोमीटर की पूरे देश में पैदल यात्रा पर निकले किरण वर्मा धनबाद पहुंचे"
एक टिप्पणी भेजें