-->
कालीकरण सड़क निर्माण का हुआ शिलान्यास

कालीकरण सड़क निर्माण का हुआ शिलान्यास



संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : रविवार को विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने जिले के कांडी
प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत घटहुआँ कला पँचायत के राजा घटहुआँ गांव में कालीकरण सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। बता दें कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना कार्यक्रम अंतर्गत 3.75 करोड़ की लागत से 3.8 किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए  विधायक रामचंद्र चन्द्रवंशी ने कहा कि कांडी-मझिआंव मुख्य सड़क स्थित चोरांटी पहाड़ से राजा घटहुआँ गांव होते हुए सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल के मुख्य द्वार तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 3 करोड़  75 लाख रुपए की लागत राशि  से उक्त कालीकरण सड़क का निर्माण कराई जा रही है, जिसकी लंबाई 3.8 किमी होगी। साथ ही एक पुलिया का भी निर्माण होगा। साथ ही विधायक ने कहा कि पंचायत ही नहीं प्रखंड के कोई भी गांव विकास से अछूता नहीं रहेगा। सड़क, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा, पानी जैसी समस्याओं को दूर करने का प्रयत्न किया जाएगा। मैं इस क्षेत्र के विकास के लिए हर समय प्रयासरत हूं। 
वहीं जिला विधायक प्रतिनिधि भोला चन्द्रवंशी, कांडी विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, राणाडीह मुखिया ललित बैठा सहित अन्य वक्ताओं ने भी सभा को संबोधित किया। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामलला दुबे ने कहा कि कांडी प्रखण्ड के दर्जनों टोलों में अभी तक बिजली नहीं पहुंची है। उन्होंने विधायक से सभी टोलों पर विद्युतीकरण करने की मांग की।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि मणिकांत सिंह, घटहुआँ कला पँचायत के उप मुखिया संतोष कुमार गुप्ता, मझिआंव मंडल अध्यक्ष पवन गुप्ता, महामंत्री संजय कमलापुरी, कांडी मंडल महामंत्री शशिरंजन दुबे, संवेदक बब्लू दुबे, चटनिया पँचायत के स्वयंसेवक सत्येंद्र राम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

0 Response to "कालीकरण सड़क निर्माण का हुआ शिलान्यास"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4