हाड़ी जाति समाज सुधार समिति सामाजिक संस्था ने अम्बेडकर की प्रतिमा को माला पहनाकर ससम्मान पहनाया नया चश्मा
रविवार, 4 जून 2023
Comment
धनबाद:डीआरएम चौक पर स्थापित संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ असमाजिक तत्वों के द्वारा छेड़छाड़ की घटना को गंभीरता से लेते हुए अपने पूर्व घोषणा के तहत हाड़ी जाति समाज सुधार समिति सामाजिक संस्था ने रविवार को नया चश्मा मंगवा कर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ससम्मान पहनाया।
तब जाकर हाड़ी समाज का रोष शांत हुआ। इस अवसर पर संस्था के जिला प्रवक्ता कार्तिक हाड़ी ने कहा कि बाबा साहेब की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की घटना से समाज को गहरा आघात पहुंचा है।इस तरह की घटनाओं की पुर्नावृति रोकने के लिए जिला प्रशासन को ठोस कदम उठाने की जरूरत है। हाड़ी जाति समाज सुधार समिति सामाजिक संस्था जिला प्रशासन से मांग करती है कि चौक के आसपास सीसीटीवी कैमरा तथा हाई मास्ट लाइट लगाया जाए ताकि प्रतिमा की निगरानी हो सके।ज्ञात हो कि प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की यह घटना विगत 25 मई को प्रकाश में आया था. हाड़ी जाति समाज सुधार समिति सामाजिक संस्था ने इस मामले में उपायुक्त को ज्ञापन देकर बाबा साहेब की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा प्रतिमा की सुरक्षा को लेकर चौक के आसपास सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की मांग की गई थी।मौके पर जिला प्रवक्ता कार्तिक हाड़ी,उपसंगठन सचिव बिनोद हाड़ी,युवा संगठन सचिव भरत हाड़ी,सूचना मंत्री श्रवण हाड़ी,नरेश हाड़ी आदि थे।
0 Response to "हाड़ी जाति समाज सुधार समिति सामाजिक संस्था ने अम्बेडकर की प्रतिमा को माला पहनाकर ससम्मान पहनाया नया चश्मा"
एक टिप्पणी भेजें