-->
टैक्सपेयर के 8500 करोड़ को  एच.यू.आर.एल एवं भ्रष्ट नेताओं की जुगलबंदी ने गड्ढे में डालने का काम किया है------------- अजय सिंह (डाइबैक्स चैरिटेबल ट्रस्ट)

टैक्सपेयर के 8500 करोड़ को एच.यू.आर.एल एवं भ्रष्ट नेताओं की जुगलबंदी ने गड्ढे में डालने का काम किया है------------- अजय सिंह (डाइबैक्स चैरिटेबल ट्रस्ट)

रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़
सिंदरी: दिनांक 5.06.2023 को डायबेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की जिसमें  डाईबेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट के सेक्रेटरी अजय सिंह ने कहा कि टैक्सपेयर के 8.50 हजार करोड़ को  एच.यू.आर.एल.और भ्रष्ट नेताओं की जुगलबंदी ने मिट्टी में मिलाने का काम किया है जिसका जीता जागता सबूत झज्जर पानी टंकी के नीचे एच.यू.आर.एल द्वारा खोला गया हेल्थ सेंटर हैl जो हमारे माननीय सांसद और विधायक को दिखता नहीं है ,5 साल हो गए एच.यू.आर.एल को सिंदरी में आए हुए लेकिन उन्होंने विकास का कोई भी कार्य नहीं किया है और तो और उन्होंने जर्जर पानी टंकी के नीचे हेल्थ सेंटर खोला है जबकि यह जानते हुए कि जितना अमोनिया उनके पास है अगर उसमें कुछ भी अनहोनी होती है तो सिंदरी दूसरा भोपाल कांड बन जाएगाl पानी टंकी में तीन शिफ्ट में मजदूर काम करते हैं हेल्थ सेंटर में मजदूर से कार्य करवाना एक तरह से लेबर लॉ के खिलाफ फर्जी है मजदूर की जिंदगी को दांव पर रखने का कार्य कर रही है ,सड़क की हालत बदतर है ,युवा बेरोजगार होकर सड़क पर हैं, अगर हमारे नेतागण को यह विकास लगता है तो यह बात साफ है कि सिंदरी के लोगों ने मोदी जी के नाम पर गलत लोगों के हाथ में सत्ता की चाबी पकड़ा दिया हैl  एच.यू.आर.एल  के कुशल प्रबंधन के द्वारा झज्जर पानी टंकी के नीचे हेल्थ सेंटर को खोलने को हमारी संस्था एवं सिंदरी के लोग एक अमानवीय कृत्य मानती है और उनको मोन समर्थन देकर नेतागण ने यह साबित कर दिया कि सिंदरी का विकास ना होना सिंदरी की तुच्छ राजनीति है, सिंदरी के विकास के लिए यह अति आवश्यक है कि कुछ पढ़े-लिखे युवा वर्ग के लोग आगे आए और सिंदरी के विकास को  प्राथमिकता देकर सिंदरी को पुण: से सुंदरी बनाएंl  आगे उन्होंने कहा कि हर एक यथास्थिति पर हमारी

नजर बनी हुई है और जल्दी संस्था का एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त महोदय से मिलने जाएगा और उन्हें सारे गतिविधियों से अवगत कराएगा।

0 Response to "टैक्सपेयर के 8500 करोड़ को एच.यू.आर.एल एवं भ्रष्ट नेताओं की जुगलबंदी ने गड्ढे में डालने का काम किया है------------- अजय सिंह (डाइबैक्स चैरिटेबल ट्रस्ट)"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4