साईं मंदिर सिंदरी मे अखण्ड हरी कीर्तन शुरु
गुरुवार, 8 जून 2023
Comment
सिंदरी:साई मंदिर सिंदरी प्रांगण स्थित श्री राम दरबार स्थापना के दो वर्ष 9 जून को पूरे होने के उपलक्ष्य में गुरुवार से अखण्ड हरिकीर्तन का शुभारंभ किया गया है जिसकी पूर्णाहुति शुक्रवार को होगी।
साई मंदिर कमेटी के सरंक्षक रबिंद्र प्रसाद सिंह की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में अशोक सिंह ,राजू पाण्डे, पवन शर्मा, रेणु सिंह,रानी सिंह,मंजू ठाकुर,राखी आदि।लोग उपस्थित थे।
0 Response to "साईं मंदिर सिंदरी मे अखण्ड हरी कीर्तन शुरु"
एक टिप्पणी भेजें