-->
धनबाद बार एसोसिएशन चुनाव का मतदान संपन्न, कुल 1753 मत पड़े

धनबाद बार एसोसिएशन चुनाव का मतदान संपन्न, कुल 1753 मत पड़े

धनबाद:गुरुवार को धनबाद बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। कुल 1753 मत पड़े अध्यक्ष समेत 16 पदों के लिए हुए चुनाव परिणाम शुक्रवार को जारी किया जाएगा।सुबह 8:30 बजे से वोटिंग शुरू हुई जो निर्धारित शाम 4:30 बजे तक संपन्न हुई। 
कुल 2089 मतों में से 1753 वोट डाले गए। सुबह से ही प्रत्याशियों में गहमागहमी थी।चुनाव पदाधिकारी के रूप में नियुक्त एस.सी. मलिक,देवी शरण सिंहा और ए. के. तिवारी काफी सक्रिय दिखें।सीनियर सिटीजन वोटर के लिए अलग से वोट डालने व्यवस्था की गई थी लेकिन बाद में व्यवस्था चरमरा गई और सीनियर सिटीजन को भी वोट देने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा। सुबोध कुमार, शिव शंकर चौधरी अजय किशोर नारायण एवं अन्य प्रत्याशीयो ने अपनी जीत सुनिश्चित बताया।16 पदों के लिए काफी सारे उमीदवार है जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सीधा मुकाबला ए.के. सहाय और राधेश्याम गोस्वामी के बीच है। वरिष्ठ अधिवक्ता में समर श्रीवास्तव, ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, एसएन मुखर्जी, अनिल मुखर्जी एवं अन्य ने अपना मत डाला।

0 Response to "धनबाद बार एसोसिएशन चुनाव का मतदान संपन्न, कुल 1753 मत पड़े"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4