दबंगों ने सामाजिक कार्यकर्ता अरशद नसर के मार्केट की दुकान पर जमाया कब्जा, मामला दर्ज
बुधवार, 7 जून 2023
Comment
शेखपुरा जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर फिर से एक बार चर्चा में हैं। मामला अरशद नसर द्वारा निर्मित रामाधीन कॉलेज मोडस्थित मार्केट से जुड़ा हुआ है। जहां स्थानीय दबंगों ने उनके मार्केट की दुकान पर अपना ताला लगाकर कब्जा जमा लिया। साथ ही उनसे रंगदारी मांग की जा रही है। जिसको लेकर अरशद नसर ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता अरशद नशर ने बताया कि कॉलेज मोड़ के समीप बने मार्केट में दुकान में ताला लगाकर कब्जा कर लेने एवं बकाया किराया नहीं देने के साथ-साथ दो लाख रूपये रंगदारी मांगने, झुठा केस में फंसाने, गाली गलौज व मारपीट को लेकर गिरिहिंडा कच्ची रोड निवासी सागर यादव व पिंकू यादव के ख़िलाफ़ सदर थाना शेखपुरा में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर सदर थाना में कांड संख्या-339 दर्ज कराई है। जिसमें 323/341/384/379/420/504/506/34 आईपीसी की धाराओं के तहत् दर्ज हुआ है। इस कांड का अनुसंधानकर्ता धनंजय कुमार को बनाया गया है। कांड दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इधर कांड दर्ज होने के बाद सामाजिक कार्यकर्त्ता सैयद अरशद नसर ने पुलिस अधीक्षक से अभियुक्तों की गिरफ्तारी मांग की है।
0 Response to "दबंगों ने सामाजिक कार्यकर्ता अरशद नसर के मार्केट की दुकान पर जमाया कब्जा, मामला दर्ज"
एक टिप्पणी भेजें